img-fluid

पश्चिम बंगाल : भाजपा सांसद-विधायक पर हमला, लहूलुहान हुए, भीड़ ने गाडिय़ां भी तोड़ीं

October 06, 2025

जलपाईगुड़ी. उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक (MLA) शंकर घोष (Shankar Ghosh) और सांसद (MP) खगेन मुर्मू ((Khagen Murmu)) पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह जख्मी बीजेपी नेताओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस हमले को सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) की साजिश बताया है।

पश्चिम बंगाल  के जलपाईगुड़ी में भाजपा सांसद  खगेन मुर्मू  पर जानलेवा हमला किया है। वहीं इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने टीएमसी पर आरोप है, एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- बंगाल में टीएमसी का जंगलराज! उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और एक सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे।

‘यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है’
अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- जब ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, तब टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था। जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है। यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया की सजा।

ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में- शुभेंदु अधिकारी
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में हैं। उन्हें (काफी देर से) एहसास हुआ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने उनके ‘सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने’ के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा है जब उत्तर बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए। इसके विपरीत, बंगाल भाजपा के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर अपना योगदान दे रहे थे।


इसलिए, अब उन्होंने दहशत का बटन दबा दिया है और ‘विशेष समुदाय’ से जुड़े अपने गुंडों को भाजपा सांसदों और विधायकों पर हमला करने के लिए उकसाया है ताकि उन्हें राहत कार्य में शामिल होने से रोका जा सके। सांसद श्री खगेन मुर्मू पर आज नागराकाटा में उस समय बेरहमी से हमला किया गया और उन्हें खून से लथपथ चोटें आईं जब वे बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे। विधायक डॉ. शंकर घोष के वाहन पर भी पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया। ममता बनर्जी, आप भाजपा को डरा नहीं सकतीं… इसके साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को टैग भी किया है।

बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने भी सीएम पर साधा निशाना
इस घटना पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आज नागराकाटा में सांसद खगेन मुर्मू पर तृणमूल के उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस राज्य में कानून का नहीं, उपद्रवियों का राज चलता है। कल उत्तर बंगाल में हुए भीषण विनाश के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जश्न में व्यस्त थीं। और आज उनकी पार्टी के उपद्रवी इस तरह से उत्पात मचा रहे हैं।

Share:

  • इंदौर: ट्रांसपोर्ट संस्थाओं के सहयोग से नो एंट्री के विरोध में अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक बंद

    Mon Oct 6 , 2025
    इंदौर। एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट (Association of Parcel Transport) एण्ड फ्लिट ऑनर्स, इंदौर (Indore) ट्रक ऑपरेटर एण्ड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं देवासनाका वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त आवाहन (Joint Appeal) पर इंदौर की समस्त ट्रांसपोर्ट संस्थाओं के सहयोग से दिनांक 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) से अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक बंद (Indefinite Voluntary Closure) प्रारंभ हो चुका है।   View […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved