img-fluid

पश्चिम बंगाल में दिल दहला देने वाली घटना, साली का कटा सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था जीजा, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

June 01, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले (Pargana districts) में शनिवार को एक व्यक्ति को उस वक्त गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया, जब वह अपनी साली की कटी हुई गर्दन लेकर खुलेआम घूम रहा था। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि बासंती क्षेत्र के भरतगढ़ में स्थानीय लोगों ने आरोपी को उसकी साली का कटा सिर लेकर घूमते देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी का बीती रात अपनी साली के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने हंसिया जैसे हथियार से उसकी गर्दन काट दी। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान विमल मंडल के तौर पर की है। उसकी साली का नाम सती मंडल था, जिसकी हत्या करने का उस पर आरोप है। सती की शादी आरोपी के बड़े भाई से हुई थी। पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण पता लगाया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई होगी। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें संदेह है कि पारिवारिक झगड़ा इस भयावह हत्या का कारण हो सकता है। आत्मसमर्पण करते समय उसने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया। वह कटा हुआ सिर और हत्या का हथियार दोनों लिए हुए था। उसका व्यवहार दर्शाता है कि वह सामान्य मानसिक स्थिति में नहीं है।’


मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति के अनुसार, आरोपी इतना गुस्से में था कि कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सका। वह सड़क पर कटा सिर लेकर घूमते हुए पीड़िता को कोस रहा था। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘वह चिल्ला रहा था कि उसने कई सालों तक हुए अन्याय का बदला ले लिया है। उसका गुस्सा इतना ज्यादा था कि कोई उसे रोक नहीं सका। हालांकि, कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन पर इसका वीडियो बना लिया।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने इसे बहुत डरावना बताया है। साथ ही, आरोपी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिए जाने की मांग हो रही है।

Share:

  • बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पूर्व पत्नी ऐश्वर्या के साथ नजर आए धनुष

    Sun Jun 1 , 2025
    मुंबई। सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Dhanush -Aishwarya) बेशक एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अपने दोनों बच्चों की परवरिश साथ कर रहे हैं। अब हाल में बड़े बेटे यात्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी (Graduation Ceremony) में साथ में शामिल हुए। धनुष ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गर्व के पलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved