img-fluid

West Bengal: कोलकाता के मेटियाब्रुज में ढही पांच मंजिला बिल्डिंग, 5 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी

March 18, 2024

कोलकाता (Kolkata)। दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के मेटियाब्रुज (Metiabruz) में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत (a five-storey building under construction) ढह गई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के प्रभारी निदेशक अभिजीत पांडे ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है। पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारी की मानें तो फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मलबे से पांच लोगों (five people) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, सात लोग अब भी मलबे में फंसे हुए है।


10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
इससे पहले, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 10 लोगों को बचा लिया गया है। लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, इसी वजह से तलाशी अभियान अब भी जारी है। मौके पर एंबुलेंस तैनात कर दी गईं। वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत में कोई नहीं रहता था। लेकिन इमारत बगल की झुग्गियों पर गिर गई। हमें डर है कि अब भी मलबे के नीचे लोग फंसे हो सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने भी किया ट्वीट
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि हजारी मोल्ला बागाना, मेटियाब्रुज में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ है। उन्होने बताया कि प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजदू हैं और साथ ही आपदा प्रबंधन टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

Share:

  • हटवाई जाएं पीएम मोदी की तस्वीरें, ऐक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग को भेज दिया लीगल नोटिस

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। चुनाव आयोग (election Commission) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)की तारीखों का ऐलान (announcement)करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct)पूरे देश में लागू (Applicable)हो गई है। इसी मामले को लेकर पुणे के दो ऐक्टिविस्ट ने चुनाव आयोग को लीगल नोटिस भेज दिया है और कहा है कि सभी सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved