
मालदा (Malda)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले (Malda District) के पंडुआ इलाके में एनएच 34 पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त (bus crash) हो जाने की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राज्य के कैबिनेट मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। घायलों से मिलने के बाद फिरहाद हाकिम ने कहा कि दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही हो सकती है।
यह पूछे जाने पर कि क्या बस में मौजूद यात्री पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved