img-fluid

पश्चिम बंगाल : बस में सवार यात्रियों का पुलिस ने चेक किया झोला, 72 लाख रुपये कैश बरामद, चार आरोपियों को किया अरेस्ट

September 13, 2025

पूर्व बर्दवान. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व बर्दवान (East Burdwan) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बस से 72 लाख रुपये कैश (72 lakh cash) बरामद किए हैं. यह बस बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही थी. इतना कैश देख पुलिस को काउंटिंग के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी. वहीं कैश का कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के पलसित टोल प्लाजा के पास घटी. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर मेमारी थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नाका चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक यात्री बस को रोका गया, जो भागलपुर से कोलकाता जा रही थी. बस की तलाशी में दो बैगों से 72 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.


पुलिस ने जब यात्रियों से इस रकम के दस्तावेज मांगे, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में शंभूनाथ वर्मा, बबलू दास, कृष्ण दास और नवीन कुमार सिंह शामिल हैं. इनमें से नवीन कुमार सिंह और बबलू दास बस के ड्राइवर और कंडक्टर बताए जा रहे हैं. चारों आरोपी बिहार के भागलपुर और बांका जिलों के रहने वाले हैं.

पूछताछ में शंभूनाथ वर्मा और कृष्ण दास ने पुलिस को बताया कि वे सोने के गहने और आभूषण खरीदने के लिए कोलकाता के बऊ बाजार जा रहे थे. हालांकि, पुलिस इस दावे की सच्चाई की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि बिना दस्तावेज इतनी बड़ी रकम का ले जाना संदिग्ध है.

फिलहाल मेमारी थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी रकम कोलकाता क्यों ले जाई जा रही थी? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस रकम का संबंध चुनावी खर्च से तो नहीं है.

Share:

  • हिंदी सिनेमा के वो 9 एक्टर्स जिन्होंने डायरेक्ट कीं अपनी फिल्में, जानिए

    Sat Sep 13 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्म में खुद एक्टिंग (Acting) करने के साथ-साथ उस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। लिस्ट में एक फीमेल एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है। एक्टर्स जिन्होंने डायरेक्ट कीं अपनी फिल्में बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने डायरेक्शन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved