
कोलकाता (Kolkata)। इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उम्मीदवार (Candidate) अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल (filing nomination unique way) कर सुर्खियां (headlines) बटोर रहे हैं. अब तक किसी को बैलगाड़ी तो किसी को ऊंट पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाते हुए देखा जा चुका है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया (Purulia, West Bengal) में एक उम्मीदवार (Candidate) भैंस की सवारी (Riding a Buffalo) कर नॉमिनेशन फाइल (file Nomination) करने पहुंचा।
पुरुलिया लोकसभा सीट से आदिवासी कुर्मी समाज के उम्मीदवार अजीत महतो ने शुक्रवार को भैंस की पीठ पर सवार होकर और हाथ में संविधान लेकर रंगारंग जुलूस के साथ बड़े ही अनोखे अंदाज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुरुलिया की रांची रोड पर आदिवासी कुर्मी समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. वहां से कुर्मी समाज के प्रत्याशी अजीत महतो ने हाथ में संविधान लेकर भैंस की पीठ पर सवार होकर शहर में भ्रमण किया. नामांकन वाले जुलूस में भेड़, मुर्गा और पुरुलिया का पारंपरिक टुसू भी था।
जुलूस में कुर्मी समाज के समर्थकों की उपस्थिति भी देखने लायक थी. कुछ इस ही अंदाज में कुर्मी समाज के नेता और समर्थक शहर में जुलूस के साथ जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंचे. अजीत महतो ने वहां के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने संविधान हाथ में लेकर पुरुलिया, टुसू, कारा (भिक्षु), भेड़, मुर्गा परंपरा के साथ कुर्मी समुदाय समेत विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ नामांकन पत्र जमा किया है.’ अजीत महतो ने आगे कहा, ‘लोग हमारे साथ हैं और हमारी जीत तय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved