
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal’s) में सत्तारूढ़ तृणमूल (Trinamool Congress)कांग्रेस (TMC) के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कथित तौर पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) भाजपा द्वारा शुरू किए गए ‘युद्धोन्माद’ के खेल के अलावा कुछ नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)महिलाओं सहित देशभक्त लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चक्रवर्ती के इस बयान पर राज्य में सियासी हंगामा उठ खड़ा हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के पंडाबेश्वर सीट से विधायक चक्रवर्ती के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पार्टी ने आरोप लगाया कि तृणमूल विधायक सशस्त्र बलों के शौर्य को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुभेंदु अधिकारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मांग की कि तृणमूल विधायक की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच करानी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि उनके राष्ट्र विरोधी ताकतों से तो संबंध नहीं हैं।
पार्टी ने किया बयान से किनारा
दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने चक्रवर्ती की टिप्पणी को उनकी निजी राय करार दिया है और कहा कि पार्टी ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती। भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘चक्रवर्ती की टिप्पणी निजी है और हमारी पार्टी ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही आतंक के खिलाफ पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों का खुलकर समर्थन किया है। हम सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं।’’
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो क्लिप प्रसारित हुआ जिसमें चक्रवर्ती श्रोताओं से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘जिस तरह से उन्होंने (भाजपा ने) यह सिंदूर खेला शुरू किया है, उससे लगता है कि पूरा प्रकरण एक नाटक है। भाजपा द्वारा किया जा रहा यह युद्धोन्माद एक खेल के अलावा और कुछ नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं सहित देशभक्त लोगों की भावनाओं के साथ खेला है।’’
भाजपा ने दर्ज कराई FIR
पीटीआई-भाषा इस वीडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती। भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता ने चक्रवर्ती के खिलाफ कुल्टी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भाजपा ने शिकायत में तृणमूल विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दावा किया कि उन्होंने ‘‘सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को कमतर करने वाला तथा भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित ताकतों को प्रोत्साहित करने वाला राष्ट्र-विरोधी बयान दिया है।’’
NIA से जांच की मांग
सुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि ‘‘एनआईए जांच से यह पता लगाया जाए कि क्या चक्रवर्ती का देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों से कोई संबंध है।’’ वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि चक्रवर्ती जैसे तृणमूल नेता अल्पसंख्यक वोट बैंक को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘धर्मों से ऊपर उठकर सभी देशभक्त भारतीय, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश और सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रहे हैं।’’ऑपरेशन सिंदूर, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत की जवाबी कार्रवाई थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved