img-fluid

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों ने पाकिस्तान में काटा गर्दा, 148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

January 19, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान और वेस्टइंडीज(Pakistan and West Indies) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज(test match series) का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला(The match was played in Multan) जा रहा है। अकसर बल्लेबाजों को फेवर करने वाली पाकिस्तान की पिच पर इस बार गेंदबाजों का बोल बाला देखने को मिला। पहली पारी में पाकिस्तान खुद 230 रनों पर सिमट गया, वहीं वेस्टइंडीज ने 137 रन बनाए। मेहमान टीम के बल्लेबाजों की ऐसी दुर्दशा हुई की टॉप-7 में से एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। हालांकि इसके बावजूद वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया, जो 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।


एक समय ऐसा था जब वेस्टइंडीज ने मात्र 66 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे, तब पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से टीम 71 और रन जोड़ने में कामयाब रही। नंबर 9 पर बैटिंग करने आए गुडाकेश मोती ने 19, जोमेल वारिकन ने नाबाद 31 तो जेडेन सील्स ने 22 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली घटना है जब किसी टीम के टॉप-3 स्कोरर 9, 10 और 11 नंबर के बल्लेबाज रहे हो।

इन तीनों के बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और केविन सिंक्लेयर रहे जिनके बल्ले से 11-11 रन निकले।

बात मुकाबले की करें तो, पहली पारी के बाद 93 रनों की लीड लेने के बाद पाकिस्तान दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुका है। कप्तान शान मसूद ने शानदार अर्धशतकीया पारी खेली, मगर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर हर किसी को निराश किया।

दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के पास 202 रनों की लीड है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान 300 से अधिक रनों की लीड हासिल कर वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबाव बनाना चाहेगा।

Share:

  • पटवारी से समन्वय नहीं: दिग्गी

    Sun Jan 19 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में तनातनी अब जमीनी स्तर पर नजर आने लगी है। कुछ दिन पहले कमलनाथ के साथ ही दिग्विजयसिंह ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी, वहीं दिग्विजयसिंह ने खुलेआम कहा कि मेरे व अन्य सीनियर नेताओं के साथ जीतू पटवारी का कोई समन्वय नहीं है। खरगोन आए दिग्विजयसिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved