
कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने जेरोम जयरत्ने को टीम मैनेजर नियुक्त किया है।
एसएलसी ने एक बयान में कहा कि टीम मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति अंतरिम आधार पर की गई है। जयरत्ने को अशंता डी मेल की जगह टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। अशंता ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जयरत्ने इससे पहले एसएलसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही वह टीम के अंतरित कोच भी रह चुके हैं। श्रीलंका को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार मिली है जबकि विंडीज की टीम को बांग्लादेश से एकदिनी श्रृंखला में 0-3 से हार मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved