img-fluid

वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, मरे बाहर

August 26, 2020

न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वेस्टर्न और साउदर्न ओपन में अमरीका के टेनीस सैंडग्रीन को 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, ब्रिटेन के एंडी मरे को मिलोस राओनिक ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर बाहर कर दिया।

सैंडग्रीन को हराने के साथ ही इस साल जोकोविच ने अपनी जीत हार का रिकॉर्ड 20-0 कर लिया है।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, “कुल मिलाकर यह शानदार प्रदर्शन था। मैंने बेहतर महसूस किया और मैंने पिछली रात की तुलना में बेहतर खेला। सब कुछ सही दिशा में जा रहा है।”

अगले मैच में जोकोविच का सामना जर्मनी के जैन – लेनार्ड स्ट्रफ से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में डेविड गोफिन को 6-3, 3-6, 6-4 से हराया।

मरे ने सोमवार को पांचवें वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव पर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन राओनिक के खिलाफ वे अपनी लय नहीं ढूंढ पाए।

राओनिक मरे के खिलाफ शानदार फार्म में दिखे और उन्होंने अपनी पहली सर्विस के लगभग 90% अंक हासिल किए, इसके साथ ही वे 2014 के बाद पहली बार मरे पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

वहीं, गत विजेता डेनियल मेदवेदेव ने अलाज बेदीन को आसानी से 6-3, 6-3 से हरा दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मई 2019 के बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलने को तैयार जो रूट

    Wed Aug 26 , 2020
    यॉर्कशायर। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट मई 2019 के बाद गुरुवार को अपना पहला टी 20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट एमराल्ड हेडिंग्ले में ओपनिंग विटैलिटी ब्लास्ट क्लैश में नॉटिंघमशायर के खिलाफ यॉर्कशायर के लिए खेलेंगे। यॉर्कशायर की आधिकारिक वेबसाइट ने कोच एंड्रयू गेल के हवाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved