img-fluid

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने 100वीं टेक्सटाइल एक्सप्रेस का संचालन किया

February 09, 2022


नई दिल्ली । पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुंबई मंडल (Mumbai Division) ने 100वीं टेक्सटाइल एक्सप्रेस (100th Textile Express) का संचालन किया (Operates) । रेलवे ने यह उपलब्धि (Achievement) केवल 5 महीने (5 Months) में हासिल की (Achieved) है।


रेलवे ने पहली टेक्सटाइल एक्सप्रेस 1 सितंबर, 2021 को शुरू की गई थी। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने चलतहन (सूरत क्षेत्र) से संकरैल (खड़गपुर डिवीजन, एसईआर) तक 100वीं कपड़ा ट्रेन को लोड करने का एक मील का पत्थर हासिल किया है।केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने 11 सितंबर, 2021 को पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने सूरत के उधना न्यू गुड्स शेड से पटना के निकट दानापुर और मुजफ्फरपुर के रामदयालू नगर के लिए इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

कपड़ा बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे ने इस ‘टेक्सटाइल पार्सल’ स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की थी। रेलवे ने दावा किया है कि पांच महीने के भीतर इस मील के पत्थर को हासिल करना रेलवे पर सूरत कपड़ा क्षेत्र के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। प्रमुख गंतव्य दक्षिण पूर्व रेलवे में शंकराइल, शालीमार और पूर्व मध्य रेलवे में दानापुर और नारायणपुर थे।टेक्सटाइल एक्सप्रेस के लिए चलथन से -67 और उधना से -33 कुल एनएमजी रेक लोड किए गए। टेक्सटाइल एक्सप्रेस से रेलवे को कुल 10.2 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ है।

इसी तरह से मध्य रेलवे ने इससे पहले किसान ट्रेन की 1000वीं यात्रा का लक्ष्य हासिल किया था। किसान रेल यात्राओं ने 3.45 लाख टन परिवहन किया है और 132.67 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी के अनुसार किसान रेल एक ऐसी पहल है जो किसानों को अपनी कृषि उपज को दूर-दराज के बाजारों तक आर्थिक रूप से और तेजी से पहुंचाने की अनुमति देती है।

Share:

  • दिल्ली जल बोर्ड में 700 संविदा कर्मचारियों को किया गया नियमित

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में कार्यरत 700 संविदा कर्मचारियों (700 Contract Employees) को आज नियमित किया गया (Were Regularized) है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कर्मचारियों को पक्का होने का सर्टिफिकेट सौंपा (Handed Over Certificate) और कहा कि, दिल्ली राज्य बनने के बाद इतने बड़े स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved