img-fluid

Western Railway का 3 सितम्बर से 8 गणपति Special Trains के 38 फेरों का परिचालन

August 09, 2021

मुंबई। गणपति उत्सव (Ganpati Festival) के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने हेतु पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा 3 सितम्बर, 2021 से 8 विशेष ट्रेनों के 38 फेरे विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन गणपति विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है :-

  1. ट्रेन नम्बर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-सुरतकल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [4 फेरे]
    ट्रेन नम्बर 09183 मुंबई सेंट्रल-सुरतकल स्पेशल (साप्ताहिक) बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे वसई रोड और अगले दिन 20.00 बजे सूरतकल पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 और 15 सितम्बर, 2021 को चलेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 09184 सुरतकल- मुंबई सेंट्रल स्पेशल (साप्ताहिक) गुरुवार को सुरतकल से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.05 बजे वसई रोड और 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 और 16 सितम्बर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमटा, भटकल, कुंडापुरा, उडुपी और मुल्की स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और पेंट्री कार कोच शामिल हैं।
  2. ट्रेन नंबर 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [6 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09185 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल (साप्ताहिक) शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे वसई रोड और अगले दिन 15.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 3, 10 और 17 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09186 मडगांव-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (साप्ताहिक) शनिवार को मडगांव से 20.30 बजे प्रस्थान कर 09.35 बजे वसई रोड और अगले दिन 11.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 4, 11 और 18 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और पेंट्री कार कोच शामिल हैं।
  3. ट्रेन नंबर 09187/09188 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [6 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09187 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव स्पेशल (साप्ताहिक) रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे वसई रोड और अगले दिन 15.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 5, 12 और 19 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09188 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) सोमवार को मडगांव से 20.30 बजे प्रस्थान कर 09.35 बजे वसई रोड और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6, 13 और 20 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।
  4. ट्रेन नंबर 09189/09190 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [4 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09189 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल स्पेशल (साप्ताहिक) गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान कर 15.40 बजे वसई रोड और अगले दिन 05.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 और 16 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09190 कुडाल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) शुक्रवार को कुडाल से 07.00 बजे प्रस्थान कर 19.35 बजे वसई रोड और उसी दिन 21.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 और 17 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौराना दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
  5. ट्रेन नंबर 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [4 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09191 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव स्पेशल (साप्ताहिक) गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.00 बजे वसई रोड पहुंचेगी और 15.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 और 16 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09192 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) शुक्रवार को मडगांव से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.35 बजे वसई रोड और 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 और 17 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और पेंट्री कार कोच शामिल हैं।
  6. ट्रेन नंबर 09067/09068 उधना-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [4 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09067 उधना-मडगांव स्पेशल (साप्ताहिक) शुक्रवार को उधना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 19.00 बजे वसई रोड और अगले दिन 09.05 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 और 17 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09068 मडगांव-उधना स्पेशल (साप्ताहिक) शनिवार को मडगांव से 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.25 बजे वसई रोड और 05.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 और 18 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावरडा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं।
  7. ट्रेन नंबर 09418/09417 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [4 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09418 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल (साप्ताहिक) मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे वसई रोड और अगले दिन 05.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 और 14 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09417 कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) बुधवार को कुडाल से 07.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे वसई रोड पहुंचेगी और अगले दिन 03.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 और 15 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वडोदरा, उधना, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्लास सीटिंग और पेंट्री कार कोच शामिल हैं।
  8. ट्रेन नंबर 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) [6 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09150 विश्वामित्री-कुडाल स्पेशल (साप्ताहिक) सोमवार को विश्वामित्री से 10.00 बजे प्रस्थान कर 16.15 बजे वसई रोड और अगले दिन 05.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 6, 13 और 20 सितंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 09149 कुडाल-विश्वामित्री स्पेशल (साप्ताहिक) मंगलवार को कुडाल से 07.00 बजे प्रस्थान कर 19.20 बजे वसई रोड और अगले दिन 01.00 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। यह ट्रेन 7, 14 और 21 सितंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, उधना, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्लास सीटिंग और पेंट्री कार कोच शामिल हैं।
  9. ट्रेन नंबर 09183, 09185, 09187, 09189, 09191, 09067, 09418 एवं 09150 की बुकिंग 11 अगस्‍त, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Share:

  • Corona : नए मामलों में फिर आई गिरावट, बीते 24 घंटे में 35 हजार नए केस, 447 मौतें

    Mon Aug 9 , 2021
    नई दिल्ली। देश (Desh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में 35 हजार केस सामने आए हैं, जबकि 447 लोगों की मौत हुई है। यानी रविवार के मुकाबले चार हजार कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 35, 499 नए मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved