img-fluid

Amazon में WFM खत्म, अब ऑफिस जाकर करना होगा काम

February 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर पर ही करने करने का ऐलान किया था लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो गया तो WFM को खत्‍म कर दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से दुनिया के दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon ) भी है। जिसने अपने एक मेल भेज कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है, हालांकि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं।





जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव एंडी जेसी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ये फैसला पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में लिया गया है। इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा।

आगे कहा कि इस बदलाव से पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के दर्जनों शहरों में मौजूद हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के आने से आसपास स्थित हजारों छोटे बिजनेस को लाभ होगा। अमेजन ने बताया कि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं। बाकी के सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा।

इस साल जनवरी में अमेजन ने अमेरिक, कनाडा और कोस्टा रिका में नौकरियों में छंटनी का एलान किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, इस छंटनी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था।

Share:

  • तमिलनाडु में ओला करेगी 7,614 करोड़ रुपये का निवेश, इलेक्ट्रिक लाइट मोटर वाहनों का होगा निर्माण

    Sun Feb 19 , 2023
    नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक लाइट मोटर वाहनों को शुरू करने के लिए 7614 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि निवेश में 20 गीगावॉट की क्षमता के साथ लिथियम-सेल विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना शामिल है। जबकि ओला इलेक्ट्रिक द्वारा कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved