
शिलांग: केंद्र सरकार ने मेघालय सरकार को पूर्वोत्तर राज्य में स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (HWC) स्थापित करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सम्मानित किया है. एक अधिकारी ने कल यानी रविवार को इसकी जानकारी दी. बताया गया कि राज्य सरकार ने एक वर्ष के भीतर 448 एचडब्ल्यूसी का संचालन किया, जबकि लक्ष्य 430 था.
स्वास्थ्य सेवा की संयुक्त निदेशक रिलिन्टी लिंगदोह ने कहा कि 448 एचडब्ल्यूसी में से 18 शहरी क्षेत्रों में हैं और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. HWCs को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है. जो लोगों के घरों के करीब स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है, जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और गैर-संचारी रोग शामिल हैं, जिसमें मुफ्त आवश्यक दवाएं और नैदानिक (Diagnostic) सेवाएं शामिल हैं.
10 दिसंबर को वाराणसी में प्राप्त किया पुरस्कार
लिंगदोह ने कहा कि “हम लक्ष्य से अधिक हासिल करने में राज्य के समर्पण के लिए पहचाने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.” लिंगदोह और राज्य के मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक राम कुमार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर 10 दिसंबर से वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया.
आपको बता दें कि एचडब्ल्यूसी की परिकल्पना मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, गैर-संचारी रोगों की देखभाल, उपशामक और पुनर्वास देखभाल, मौखिक, आंख और ईएनटी देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और आपात स्थिति और आघात के लिए प्रथम स्तर की देखभाल प्रदान करने के लिए की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved