
मुम्बई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती इंडस्ट्री के सबसे टॉप एक्टर्स (Top actors film Industry) में होती है। पिछले करीब पांच दशकों से एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। कई शानदार फिल्में दी। लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब एक्टर एक्टिंग करियर से निराश हो गए थे। फिल्में चल नहीं रही थी और काम मिल नहीं रहा था। ऐसे वक्त में अमिताभ ने फिल्में छोड़ ऑटो या टैक्सी ड्राइवर (Auto or Taxi driver) बनने की प्लानिंग कर ली थी। अमिताभ ने हाल में अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड (Kaun Banega Crorepati Episodes) के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम की बात की। एक्टर ने बताया कि उस समय काका के लिए ऐसी दीवानगी थी कि लड़कियां उनकी गाड़ी के टायर की धूल को अपने माथे पर लगाया करती थीं।
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने शुरुआती करियर के संघर्षों और राजेश खन्ना की सुपरस्टारडम के दौर की चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके शुरुआती फिल्में असफल रहीं, जिससे वे बेहद निराश हो गए थे। उस वक्त, वे कोलकाता में 400-500 रुपये महीने की नौकरी करते थे और मुंबई आने के बाद फिल्मों में असफलता की स्थिति में टैक्सी ड्राइवर बनने का विचार कर चुके थे। उन्होंने इस सपने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिया था।
अमिताभ ने कहा कि जब जंजीर का ऑफर उन्हें मिला, तो उस समय राजेश खन्ना इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। उन्होंने राजेश खन्ना के स्टारडम को याद करते हुए एक्टर ने कहा, ‘उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि जब उनकी कार सड़क पर चलती थी, तो लड़कियां उनकी कार के टायर की धूल को माथे पर लगाती थीं।’ आगे एक्टर ने बताया कि फिल्म ज़ंजीर के लेखक सलीम और जावेद उनकी फिल्म बॉम्बे टू गोवा के एक सीन से इतने प्रभावित थे कि उन्हें जंजीर में लीड रोल दे दिया। अमिताभ ने सीन का जिक्र किया, जहां वह रेस्टोरेंट में सैंडविच खाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा से थप्पड़ खाते हैं। इस सीन में उनका सैंडविच चबाना जावेद अख्तर को इतना पसंद आया कि उन्होंने एक्टर ज़ंजीर ऑफर कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved