
नई दिल्ली । हाल के दिनों में अमेरिका(America) और पाकिस्तान(Pakistan) की नजदीकियां बढ़ी हैं। लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान(Pakistan) ने कुछ ऐसा कहा है जिससे अमेरिका को मिर्ची लगनी तय है। असल में पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु परीक्षण के अधिकार की तरफदारी की है। पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि शांतिपूर्ण मकसद के लिए परमाणु क्षमता हासिल करना ईरान का अधिकार है। बता दें कि अमेरिका इजरायल का पक्षधर है और कतई नहीं चाहता कि ईरान परमाणु क्षमता हासिल करे। इजरायल और ईरान के बीच जंग के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी भी की थी।
पाकिस्तान आए हैं ईरानी राष्ट्रपति
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात भी की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए। ईरानी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इसमें शहबाज शरीफ ने जोर दिया कि ईरान को शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए परमाणु ऊर्जा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईरान की इस जरूरत के लिए पाकिस्तान पूरी दृढ़ता से उसके साथ खड़ा है।
अमेरिका और ईरान में ठनी है
बता दें कि परमाणु शक्ति को लेकर ही अमेरिका और ईरान की ठनी हुई है। इस टकराव में अमेरिका पाकिस्तान को अपना सहयोगी मानता है। उसने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी घोषित कर रखा है। जून में इजरायल और अमेरिका ने मिलकर ईरान के मुख्य परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए थे। इसके बाद से ईरान ने इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के साथ सहयोग खत्म कर दिया।
गाजा पर इजरायली कार्रवाई का भी विरोध
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान के खिलाफ इजरायल के आक्रमण की भी आलोचना की। उन्होंने गाजा पर इजरायल की कार्रवाई पर भी ऐतराज जताया। शरीफ ने इसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, खासकर मुस्लिम देशों का आह्वान किया। उन्होंने इस क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन का विरोध करने की मांग उठाई। बता दें कि पाकिस्तान और ईरान ने रविवार को अपने भौगोलिक क्षेत्र और ‘दूरी की छूट’ का लाभ उठाते हुए द्विपक्षीय व्यापार को सालाना आठ अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों देशों के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को गहरा करने के लिए चर्चा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved