img-fluid

नेपाल संभालने जा रहीं सुशीला कार्की ने भारत को लेकर क्या-क्या कहा?

September 11, 2025

नई दिल्ली. हिंसा (violence) से जूझ रहा नेपाल (Nepal) धीरे-धीरे शांति की ओर बढ़ रहा है. पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की (Sushila Karki) नेपाल की अंतिरम सरकार (अंतिरम सरकार) की प्रमुख बनने के लिए रजामंद हो गई हैं. नेपाल की कमान संभालने से पहले ही कार्की ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है.

कार्की ने कहा कि मैं मोदी जी को नमस्कार करती हूं. मुझ पर मोदी जी का बहुत अच्छा प्रभाव है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. नेपाल में हालिया मूवमेंट की अगुवाई कर रहे Gen-Z ग्रुप ने मुझ पर विश्वास जताया है कि मैं भले ही छोटी अवधि के लिए लेकिन सरकार की अगुवाई करूं.


उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता उन लोगों का सम्मान करने की होगी, जिन्होंने प्रदर्शनों में अपनी जान खोई है. कार्की ने कहा कि हमारा पहला काम प्रोटेस्ट के दौरान मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए कुछ करने का होगा.

कार्की ने नेपाल का समर्थन को लेकर भारत की भूमिका की बात करते हुए कहा कि मैं भारत का बहुत सम्मान करती हूं और उनसे प्यार करती हूं. मैं मोदी जी की कार्यशैली से प्रभावित हूं. भारत ने नेपाल की बहुत मदद की है.

नेपाल के अस्थिर राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए कार्की ने कहा कि नेपाल में शुरू से ही समस्याएं रही हैं. अब स्थिति मुश्किल है. हम नेपाल के विकास के लिए काम करेंगे. हम देश की नई शुरुआत करेंगे.

बता दें कि कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रही हैं. उन्होंने 2016 में यह पद संभाला था. लेकिन उन पर सरकार के काम में दखल देने का आरोप लगाकर महाभियोग लाया गया था. लेकिन कार्की ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, कोर्ट ने इसके बाद उन्हें राहत देने से फैसले को पलट दिया था.

Share:

  • CM हिमंत को SIT ने सौंपी गौरव गोगोई के पाक कनेक्‍शन की जांच रिपोर्ट, मचा हंगामा

    Thu Sep 11 , 2025
    गुवाहाटी । असम (Assam) की राजनीति में जल्द ही उथल-पुथल मच सकती है, क्योंकि विशेष जांच दल (SIT) ने गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच रिपोर्ट (Investigation Report) असम के मुख्यमंत्री को सौंप दी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि वह पहले प्रदेश कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved