img-fluid

जेल से छूटने के बाद छेड़छाड़ के आरोप पर क्या बोले विजय राज

November 13, 2020


मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विजय राज को फिल्म शेरनी की एक क्रू मेंबर से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, विजय फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

विजय राज ने कहा, ‘मेरे लिए महिला सुरक्षा बेहद मायने रखती है। मेरी 21 साल की बेटी है, पर मैं इस परिस्थिति की गंभीरता को समझता हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग करुंगा।’ बकौल विजय राज, ‘ बिना जांच किए मेरा बहिष्कार करना, सस्पेंड करना या अपनी फिल्मों से निकलवा देना ये सभी बेहद शॉकिंग हैं। मेरे पास बयान करने के लिए शब्द नहीं। मैं पिछले 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं।’

विजय राज ने दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘बहुत मेहनत से मैंने अपना करियर बनाया है। तिनका-तिनका जोड़कर मैंने अपना घर बनाया है। क्या कोई मेरा करियर तबाह कर सकता है? किसी ने बोल दिया और अपने मन लिया कि मैंने छेड़छाड़ की है? विजय राज कहते हैं, ‘लोग आपका पक्ष सुने बिना अपना फैसला सुनाते हैं। भले ही कुछ भी इस केस का नतीज हो, आप पर एक ठप्पा लग जाता है। बिना किसी जांच के दोषी ठहरा देते हैं।’

विजय राज आखिर में कहते हैं, ‘मेरी कमाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। क्या यहां पर मैं विक्टिम नहीं हूं? मेरे बूढ़े पिता हैं जो दिल्ली में रहते हैं। इसके अलावा मेरी बेटी हैं। वह कैसे समाज का सामना करेंगे।’ लूटकेस फिल्म के एक्टर कहते हैं, ‘मैं इस क्रू के साथ पिछले एक साल से काम कर रहा हूं। हम सेट पर क्रिकेट खेलते हैं। जब मुझे पता चला कि वह मुझसे असहज है तो मैंने माफी मांग ली।’

 

Share:

  • गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

    Fri Nov 13 , 2020
    मुम्बई। एशियाई और अमेरिकन बाजार से मिले कमजोर संकेत की वजह से घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:05 बजे 95.12 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 43262.07 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved