
नई दिल्ली। भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन की राजधानी सना में फांसी दी जाएगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद निमिषा को बचाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज विक्रम नाथ और संदीप मेहता वाली पीठ में सुनवाई के दौरान सरकार के वकील एजी वेंकटरमणी ने कहा कि निमिषा को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले यमन की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार पर अब कुछ नहीं कर सकती है। अभी बातचीत का दौर जारी है।
केरल के कोच्चि की रहने वाली निमिषा प्रिया को लेकर भारत सरकार 2020 से यमन सरकार से बात कर रही है। दरअसल 2020 में ही स्थानीय अदालत ने निमिषा को फांसी की सजा सुनाई थी। बताया जा रहा है कि भारत सरकार निमिषा को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भारत सरकार के सामने सबसे बड़ी मुश्किल है ये कि यह विदेश का मामला है। सरकार का मानना है कि इस केस की सुनवाई विदेश में हुई है। वहां की सरकार से बात की गई है, लेकिन उन्होंने कोर्ट का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
यमन के ज्यादातर हिस्सों पर हूतियों का कब्जा है। यहां इस्लामी कानून लागू है। इस्लाम में हत्या करने वाले को सजा के तौर पर फांसी दी जाती है। भारत सरकार ने निमिषा को बचाने के लिए हूतियों के कमांडरों से भी बातचीत की। इतना ही नहीं यमन के स्थानीय प्रभावशाली लोगों के जरिए भी बात की गई, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। हूतियों ने साफ कहा है कि इस्लाम में हत्या की सजा फांसी है। निमिषा ने हत्या की है और उसे फांसी दी जाएगी।
भारत सरकार ने इस मामले में यमन के राष्ट्रपति से निमिषा की दया याचिका स्वीकार करने की अपील की थी। राष्ट्रपति ने भारत सरकार की अपील को दरकिनार करते हुए निमिषा की दया याचिका को स्वीकार नहीं किया। दरअसल, यमन राष्ट्रपति हूतियों के प्रभाव में है। वह चाहकर भी इस मामले में हूतियों से पंगा नहीं ले सकते हैं। यही वजह है कि उन्होंने निमिषा की दया याचिका मंजूर नहीं किया।
भारत सरकार ने इस केस को लेकर निमिषा की मां और पति से भी बात की थी। केस की पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि निमिषा ने अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या की है। निमिषा ने किस परिस्थिति में ऐसा किया। इसे लेकर भारत सरकार ने यमन को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। यमन ने भारत सरकार के इस तर्क पर बात करने से इनकार कर दिया। यमन ने साफतौर पर कह दिया कि निमिषा ने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महेदी की हत्या की है और उसे फांसी दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved