
डेस्क। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की सबसे हिट सीरीज में से एक है, जिसके अब तक चार सीजन आ चुके हैं। हाल ही में इस सीरीज का चौथा सीजन आया है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही मेकर्स की ओर से पंचायत 4 का ऐलान किया गया था, दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए थे, लेकिन जैसे ही सीरीज आई दर्शकों को बड़ा झटका लग गया। हर बार की तरह पंचायत का ये सीजन दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सका। सोशल मीडिया पर पंचायत 4 को लेकर यूजर निराशा जाहिर कर रहे हैं, खासतौर पर इसके फिनाले एपिसोड ने दर्शकों को काफी निराश किया है।
पंचायत 4 के फिनाले एपिसोड का नाम ‘दबदबा’ था, जो दबदबा कायम करने में बुरी तरह फेल रहा। पंचायत सीरीज के अब तक के सीजन पर नजर डाली जाए तो इसे अब तक की सबसे कम रेटिंग मिली है। आईएमडीबी पर इसे सिर्फ 8.4 रेटिंग मिली है, जबकि इसके पिछले सीजन्स में से पहले को 8.8, दूसरे को 9.6 वहीं तीसरे को 9 रेटिंग मिली है। लेकिन, इस सीजन को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग ही मिल सकी है।
दर्शकों का कहना है कि पंचायत 4 की कहानी काफी कमजोर थी। वो तो सीरीज के कलाकार थे, जिन्होंने अपने अभिनय से इसकी नैया पार लगाई है। सोशल मीडिया पर यूजर खुलकर सीरीज के चौथे सीजन को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि सीरीज में अब पहले वाली बात नहीं रही। पंचायत 4 में मेकर्स का सारा ध्यान राजनीति और चुनावी ड्रामे पर था, जबकि पंचायत की खासियत इसकी सादगी और हल्की-फुल्की कॉमेडी थी। जो इस बार गुम दिखी।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सीरीज की कहानी काफी खिंची हुई महसूस हो हुई, जबकि इसके पहले के सीजन्स के साथ ऐसा नहीं था। बता दें, ‘पंचायत 4’ को प्राइम वीडियो पर 24 जून को स्ट्रीम किया गया। जिसमें पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी सचिव जी के किरदार में जितेंद्र कुमार, प्रधान जी के रोल में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, चंदन रॉय, सुनीता राजवर जैसे कलाकार नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved