img-fluid

भारत में बच्चों को वैक्सीन लगाने का क्‍या है प्लान, जानिए कब मिलेगा इनको सुरक्षा कवच

December 16, 2021

नई दिल्‍ली । कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) के खतरे के बीच मुंबई में स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खोलने की योजना तो है लेकिन भारत (India) में बच्चों को वैक्सीन (vaccine for children) लगाने का देश में कोई प्लान नहीं है. दुनिया के देशों ने अपने बच्चों को बचाने का प्लान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है, सवाल है कि भारत कब जागेगा? आइए अब बताते हैं कि भारत में बच्चों की वैक्सीन की क्या स्थिति है. चार वैक्सीन दौड़ में हैं.

जायडस कैडिला की एनकोव को मंजूरी मिल चुकी है. इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को दिया जाना है. भारत सरकार ने एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.


भारत बायटैक की कोवैक्सीन भी दौड़ में है. 2 से 18 साल तक के लिए वैक्सीन है. इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल चुका है.
बायोलॉजिकल ई की कोरबिवैक की चर्चा है. ये पांच साल के बच्चों से 18 साल के युवाओं को लगनी है. प्रयोग के चरण में हैं.
इसी तरह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स भी दौड़ में है. ये वैक्सीन दो से 18 साल की उम्र तक लगनी है. अप्रूवल का इंतजार है.

दुनिया में बच्चों की वैक्सीन

  • दुनिया में बच्चों की वैक्सीन की बात करें तो फाइजर बायोटैक 5 साल से ऊपर बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही है. ये वैक्सीन अमेरिका और यूरोप में लगनी शुरू हो चुकी है.
  • मॉडर्ना की वैक्सीन 12 साल से ऊपर के लिए है. दावा है कि इसका असर बच्चों पर हो रहा है.
  • 12-17 साल के आयुवर्ग के लिए स्पूतनिक वी का ट्रायल जारी है.
  • जॉनसन एंड जॉनसन भी 12 से 17 साल की उम्र के लिए वैक्सीन बना रहा है जिसका ट्रायल जारी है.

भारत में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 73 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (32) में है. इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 और पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ में 1-1 मामले हैं.

Share:

  • Ujjain: महाकाल की भस्म आरती में फर्जी ID दिखाकर girlfriend के साथ शामिल हुआ मुस्लिम युवक, गिरफ्तार

    Thu Dec 16 , 2021
    उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) की भस्म आरती में फर्जी आईडी (Fake ID) दिखाकर एक युवक के घुसने से सनसनी है। युवक मुस्लिम समुदाय (Muslim community) का है वो हिंदू युवती (Hindu girl) के साथ यहां आया था। मंदिर समिति की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ की और फिर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved