
नई दिल्ली । हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने 3.25 लाख से अधिक जवानों (Soldiers )और अधिकारियों(officers) के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी(Alert issued) किया है। CRPF ने चेतावनी दी है कि गूगल प्ले स्टोर और सोशल मीडिया पर उपलब्ध ‘संभव एप्लीकेशन राइटर’ नामक ऐप पूरी तरह से अनाधिकृत है और इसका उपयोग ऑपरेशनल सिक्योरिटी के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। यह फर्जी ऐप जवानों के महत्वपूर्ण व्यक्तिगत और संगठनात्मक विवरणों तक पहुंचने का प्रयास करके “गंभीर” सुरक्षा जोखिम पैदा करता है।
सीआरपीएफ ने कहा कि यह फर्जी ऐप है, जो उसके प्रामाणिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की नकल कर बनाया गया है। अर्द्धसैन्य बल की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शाखा द्वारा सोमवार को जारी एक परामर्श में कहा गया कि ‘संभव एप्लीकेशन राइटर’ नाम के इस ऐप का विज्ञापन व्हाट्सएप और यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जा रहा है।
एक अधिकारी ने को बताया कि सीआरपीएफ ने सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसियों से ऑनलाइन प्ले स्टोर से इस “अनधिकृत” ऐप को हटाने को कहा है, क्योंकि उसके द्वारा इसे “विकसित या अनुशंसित” नहीं किया गया है। मूल ऐप का नाम ‘सीआरपीएफ संभव’ है और इसका इस्तेमाल उसके जवानों और सीआरपीएफ के अन्य कर्मियों द्वारा अपने व्यक्तिगत और प्रशासनिक विवरण जैसे वेतन, वित्त, छुट्टियां और स्थानांतरण के संबंध में पात्रता की जांच करने के लिए किया जाता है।
सीआरपीएफ के परामर्श में कहा गया है कि फर्जी ऐप गलत दावा कर रहा है कि यह उपयोगकर्ताओं (सीआरपीएफ कर्मियों) को ‘संभव’ ऐप पर अपलोड करने के लिए एक आवेदन तैयार करने में मदद कर सकता है, जिसके बाद उपयोगकर्ता अपनी फोर्स आईडी, यूनिट का नाम और अन्य व्यक्तिगत और आधिकारिक विवरण साझा करेंगे।
परामर्श में कहा गया है, “अनधिकृत ऐप के साथ ऐसी जानकारी साझा करने से गंभीर परिचालन सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है। इस (फर्जी) ऐप को डाउनलोड, इंस्टॉल या इस्तेमाल न करें।” सीआरपीएफ ने अपनी सभी इकाइयों और यूनिट कमांडरों को इस परामर्श का “सख्ती से अनुपालन” सुनिश्चित करने, तथा अन्य संचार माध्यमों के अलावा, सुबह और शाम के समय ड्यूटी पर मौजूद प्रत्येक जवान और कर्मियों को इसकी जानकारी देने के लिए कहा है।
बता दें कि सीआरपीएफ के आधिकारिक ऐप ‘संभव’ (Sambhav) को उसके आईटी विंग द्वारा विकसित किया गया है, जो कर्मचारियों, दिग्गजों और उनके परिजनों (NOK) को डिजिटल रूप से जोड़ने का काम करता है। इस ऐप के जरिए जवान अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन सिस्टम (PIS) डेटा, वेतन विवरण, ई-मैगजीन, सामान्य और व्यक्तिगत नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved