img-fluid

बिहार के विकास को लेकर भाजपानीत एनडीए का विजन क्या है ? – राजद नेता तेजस्वी यादव

October 28, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि बिहार के विकास को लेकर (For Bihar’s Development) भाजपानीत एनडीए का विजन क्या है (What is the BJP-led NDA’s Vision) ? उन्होंने पूछा, “एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है ?


बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित है। हम पूछना चाहते हैं कि एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। उन्होंने बताया कि अगले पांच साल के लिए महागठबंधन का घोषणापत्र भी मंगलवार को जारी हो गया । इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने पूछा, “एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है? वे बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे? उनका विजन क्या है?” राजद नेता ने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए सरकार अब तक जितनी योजना लाई है, वह तेजस्वी यादव की नकल करके लागू की गई हैं।

उन्होंने कहा, “एनडीए के दलों के पास बिहार के लोगों के लिए कहने और करने को कुछ नहीं है। हम अपना विजन और रोडमैप बता रहे हैं। हमारी स्पष्ट सोच है कि बिहार को नंबर-वन बनाना है। एनडीए के लोग सिर्फ गाली देने और नकारात्मक राजनीति में जुटे हुए हैं।” राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उनका चुनावी अभियान जारी  है और वे बिहार के कोने-कोने में जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस बार बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं। यह हमने पहले भी कहा है और यहां की स्थिति भी सभी ने देखी होगी।”

उन्होंने छठ पूजा के लिए बिहार आने वाले यात्रियों को हुई परेशानियों का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के लोग जो राज्य के बाहर काम करते हैं और छठ के दौरान घर लौटे थे, वे दयनीय स्थिति में वापस आए। यह देखना दुखद था। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन देखिए कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए। वे विशेष ट्रेनें कहां गईं?”

Share:

  • दो वोटर आईडी को लेकर नए विवाद में फंस गए जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर

    Tue Oct 28 , 2025
    पटना । जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (Jan Suraj Party chief Prashant Kishor) दो वोटर आईडी को लेकर (Over Two Voter IDs) नए विवाद में फंस गए (Embroiled in fresh Controversy) । उनका बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में नाम मिला है। प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में कोलकाता पश्चिम लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved