img-fluid

‘बजरंग बली को लाने की क्या जरूरत थी’, चुनावी वादे पर फंसी कांग्रेस

May 03, 2023

डेस्क: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में सबसे ज्यादा चर्चा बजरंग दल को बैन करने को लेकर हुई. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि अगर उसकी सरकार बनती है, तो वह बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाएगी. बैन करने की मांग के बाद से ही Bajrang Dal कांग्रेस पर आगबबूला है. संगठन ने कई जगह विरोध-प्रदर्शन भी किए हैं. वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी पार्टी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

वहीं, बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे के विरोध में बीजेपी हमलावर हो चुकी है. पार्टी ने ऐलान किया है कि वह कर्नाटक के हर मंदिर, ग्राम पंचायत में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. 4 मई को शाम 7 बजे कर्नाटक के हर मंदिर, ग्राम पंचायत, शहरी इलाके में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. बीजेपी ने अब इस मुद्दे को चुनावी मुद्दे में तब्दील कर दिया है. हनुमान चालीसा के पाठ करने की जिम्मेदारी वीएचपी और हिंदू संगठनों की होगी.

आचार्य प्रमोद ने घेरा
दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बजरंग दल पर बैन लगाने के फैसले को लेकर पार्टी से सवाल किया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘जहरीला ‘सांप’ अभी तक ‘गले’ में पड़ा हुआ है, बजरंग बली को ‘छेड़ने’ की क्या जरूरत थी…?’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग कर्नाटक चुनाव का भी इस्तेमाल किया. इससे ये साफ हो गया कि वे कर्नाटक चुनाव को लेकर जारी किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठा रहे थे.


कमलनाथ ने भी उठाए सवाल
दरअसल, बजरंग दल को बैन करने को लेकर जब पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल किया गया, तो उन्होंने भी इशारों-इशारों में पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए. कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति सामाजिक विवाद पैदा करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

रिपोटर्स ने कांग्रेस के घोषणापत्र और बजरंग दल को बैन करने को लेकर कमलनाथ से स्पष्ट तरीके से सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और जनता पहले से ही कह रही है कि जो भी समाज में नफरता फैलाए या विवाद करवाए, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, बैन को लेकर दिल्ली समेत देशभर में बजरंग दल प्रदर्शन कर रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इसके अलावा, कई सारे हिंदू संगठनों ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

Share:

  • कैब में सो गया पैसेंजर, उठा तो ड्राइवर ने वसूले 26 हजार रुपये

    Wed May 3 , 2023
    डेस्क: जो लोग कैब में सफर करते हैं, उन्हें यह बात अच्छे से पता होगी कि कैब कंपनियां पीक आवर्स में पैसेंजर्स से कई गुना किराया वसूलती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कैब में सोने की वजह से किसी को दोगुने से अधिक चार्ज किया गया हो? शायद ही सुना होगा. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved