देवरिया। अब वे दिन दूर नहीं, जब उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) देश में मेडिकल हब (medical hub) के रूप में जाना जाएगा। इससे यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के रोगियों को भी इलाज हाो सकेगा। साथ ही प्रदेशवासियों को इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) गत दिवस निर्माणाधीन देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने देवरिया पहुंचे थे। यहां चल रहे विकास कार्यों का सीएम योगी ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना के तहत 8 मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई थी जो अपनी सेवाएं दे रही हैं। जैसे ही नौ मेडिकल कॉलेज को एनएमसी स्वीकृति देगी, वैसे ही यहां पर भी कक्षाएं शुरू होंगी। 2021-22 वर्ष में 14 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved