img-fluid

भारत-अमेरिका संबंध 2026 में कैसे रहेंगे? क्वाड पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान से मिले संकेत

December 09, 2025

वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के संबंध हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध थोड़े कमजोर हुए हैं। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिए हैं कि भारत और अमेरिका के संबंधों में आने वालों समय में और मजबूती आएगी। दरअसल मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका, क्वाड के साथ अपने संबंधों को और बेहतर करेगा। क्वाड में अमेरिका के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।


सोमवार को एक बयान में मार्को रुबियो ने कहा, ‘हम क्वाड के साथ अपने संबंधों को लेकर समर्पित और प्रतिबद्ध हैं।’ मार्को रुबियो ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मंत्री स्तर की बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। इस दौरान अमेरिका के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग भी मौजूद रहे। रुबियो ने कहा, ‘हम इस साल क्वाड की कम से कम तीन बैठकें करेंगे और आने वाले समय में क्वाड और मजबूत होगा।’

गौरतलब है कि अमेरिका के वार्षिक रक्षा नीति विधेयक में भी भारत के साथ खासकर क्वाड के माध्यम से सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने की वजह हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं खुला बनाए रखने के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाना और चीन की चुनौती से निपटना है।

Share:

  • MEA की सलाह: भारतीय नागरिक 'चीन की यात्रा करते समय सावधानी बरतें'

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। चीन (China)  के शंघाई एयरपोर्ट (Shanghai Airport) पर हाल ही में भारतीय नागरिक को परेशान करने का मामला सामने आया था। इस घटना को लेकर देशभर में हंगामा देखने को मिला था। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने इस घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved