
डेस्क। WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द फर्जी कॉल्स (Fake Calls) और मैसेज से निजात मिलने वाली है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Instant Messaging Platform) के लिए एक ऐसे ही खास फीचर (Special Features) को टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर वाट्सऐप पर आने वाले फर्जी कॉल्स और मैसेज को रोकेगा। साथ ही, आपके निजी डेटा को सुरक्षित करेगा और साइबर अटैक (Cyber Attack) से बचाएगा। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। वाट्सऐप के इस फीचर को ‘Strict Account Settings’ के नाम से रोल आउट किया जा सकता है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.25.33.4 में देखा गया है। यह फीचर यूजर के वाट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाएगा। इस फीचर में किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को लिमिट किया जा सकता है। इसकी वजह से अगर कोई हैकर आपको बार-बार फर्जी मैसेज भेजेगा तो उसे आप रिसीव नहीं कर पाएंगे। वाट्सऐप का यह फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के कम्युनिकेशन को सुरक्षित बनाने के लिए लाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved