img-fluid

WhatsApp यूजर्स को मिल रहे हैं ये 5 कमाल के फीचर्स, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

November 19, 2021

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक, वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिससे उन्हें नये फीचर्स मिल सकें. आज हम पांच ऐसे फीचर्स की बात करने जा रहे हैं जो वॉट्सएप के यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं क्योंकि इन्हें वॉट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है. इस फीचर के जारी होने के बाद से अगर आपको किसी अनजाने बिजनेस अकाउंट से मैसेज आएगा तो आपको इसके बारे में पता चल जाएगा.

वॉट्सएप के मैसेज डिलीट करने वाले फीचर में ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ के ऑप्शन की समय सीमा को एक घंटे से बढ़ाया जा रहा है. अब सेन्डर मैसेज को भेजने के बाद कभी भी सबके लिए डिलीट कर सकेगा. नये अपडेट के बाद अब वॉट्सएप यूजर्स जब किसी के साथ फोटोज शेयर करेंगे तो भेजने में उन तस्वीरों की क्वॉलिटी कम नहीं होगी और आप एचडी क्वॉलिटी में फोटोज को भेज सकेंगे. आप चाहें तो इन्हें ‘डेटा सेविंग मोड’ या फिर ‘ऑटो मोड’ में भी भेज सकेंगे.

वॉट्सएप अपने अपडेट में एक नया प्राइवेसी फीचर भी लेकर आने वाला है जिससे आप अपनी प्रोफाइल फोटो को भी छुपा सकेंगे. प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में यूजर्स को ‘माइ कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इस नये फीचर से आप किसी को वॉयस मैसेज भेजते समय उसे बीच में पॉज और प्ले कर सकेंगे. इससे आपको बीच में किसी गलती या शोर के कारण पूरा मैसेज दोबारा रिकार्ड नहीं करना पड़ेगा.

Share:

  • कृषि कानून वापस लेना PM मोदी का मास्टर स्ट्रोक, ये हैं इसके 5 बड़े सियासी मायने

    Fri Nov 19 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव से पहले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए. मोदी सरकार का कहना है कि किसान हित में कानून लाया गया था लेकिन देशहित में इसे वापस ले लिया गया है. हालांकि सरकार के फैसले के बाद भी विपक्ष हमलावर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved