img-fluid

WhatsApp यूजर्स का बदलेगा एक्सपीरियंस, Chatting-Calling फीचर में हुआ बड़ा बदलाव

June 14, 2025

डेस्क। WhatsApp लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) के लिए एक जरूरी ऐप्लिकेशन (Application) बन चुका है। लोगों से कनेक्ट रखने में हेल्प करने के साथ ही वॉट्सऐप डेली रूटीन के कई सारे कामों में हमारी मदद करता है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए नए फीचर्स (New Features) लाता रहता है। अब कंपनी की तरफ से कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए गए हैं जो यूजर्स को कॉलिंग (Calling) और चैटिंग (Chatting) में नया एक्सपीरियंस देंगे।

बता दें कि WhatsApp की तरफ से चैट, कॉल और चैनल टैब के लिए एक साथ कई सारे टूल्स पेश किए गए हैं। अब यूजर्स को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के दौरान Animated Emoji, Avatar Social Sticker जैसे फीचर्स का अनुभव मिलने वाला है। आइए आपको नए टूल्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।


Chatting को बेहर वॉट्सऐप में Animated Emoji और Animated Sticker फीचर जोड़ा है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स अपनी फेवरेट वीडियो को स्टीकर में बदल सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स अब कई सारी फोटो व वीडियो पर सिंगल कैप्शन भी जोड़ सकेंगे।

वीडियो कॉल्स पर अब वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया अनुभव मिलने वाला है। वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp ने 6 नए फिल्टर और विजुअल्स को जोड़ा है। आपको बता दें कि जब आप वीडियो कॉल्स के दौरान कोई फिल्टर या फिर इफेक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आप फोटो भी क्लिक कर पाएंगे। नए फील्टर्स करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देंगे।

WhatsApp ने चैनल सेक्शन के लिए Photo Polls फीचर को जोड़ा है। अब यूजर्स व्हाट्सएप चैनल में फोटो के साथ पूल ऑप्शन को जोड़ सकेंगे। यह नया फीचर Polls को पहले से अधिक इंटरएक्टिव बनाएगा। वॉट्सऐप के इस फीचर से करोंड़ों यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है।

Share:

  • कैच पकड़ने के नियमों में बड़ा बदलाव, अब ऐसा नहीं कर पाएगा कोई भी फील्डर

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली। फील्डर्स (Fielders) क्रिकेट मैच (Cricket Match) में बहुत ही अहम रोल निभाते हैं। वह रन बचाते हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों (Batsmen) को रन आउट (Run Out) भी करते हैं। इसके अलावा फील्डर्स बेहतरीन कैच (Catch) लेकर मैच का रुख भी बदलते हैं। अब मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) कैच से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved