मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन 90 के दशक का एक ऐसा भी दौर था जब एक्ट्रेस टॉप पर थीं। उनकी पहली फिल्म आशिकी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। एक्ट्रेस के चार्म आगे महानायक अमिताभ बच्चन को भी देरी हो गई थी। सेट पर देर से पहुंचने के लिए एक्टर को माफी तक मांगनी पड़ेगी। उस समय एक्ट्रेस के पोस्टर मुंबई के हर जगह लगे हुए थे। ये अनु की डेब्यू फिल्म थी। वो मॉडलिंग के बाद अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली थीं।
मुंबई में पोस्टर की वजह से हुआ ट्राफिक जाम
हाल में अनु अग्रवाल ने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म आशिकी के पोस्टर की वजह से मुंबई में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। एक पोस्टर में उन्हें और राहुल रॉय को कोट में छिपाया गया था। उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था। वहीं एक और पोस्टर था जिसमें उनके चेहरे का क्लोज-अप शॉट था जो पूरी मुंबई में दिखाया जा रहा था। उनके इसी पोस्टर की वजह से अमिताभ बच्चन भी सेट पर देरी से पहुंचे थे।
इंडस्ट्री पर थे अंडरवर्ल्ड डॉन का कब्जा
बता दें, अनु अग्रवाल ने अपने इसी इंटरव्यू में 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड डॉन के कब्जे की बात कही। उन्होंने कहा कि उस समय हिंदी सिनेमा पर अंडरवर्ल्ड डॉन का कब्जा। था इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के होने की बात भी कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved