मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी शूटिंग के दौरान जब एक शख्स रेखा (Rekha) के साथ बदतमीजी करने लगा तो बिग बी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे पीट दिया।
अमिताभ बच्चन और रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी ने रेखा के लिए एक शख्स को पीट दिया था।
गंगा की सौगंध के दौरान हुआ ये मामला
रेखा द अनटोल्ड स्टोरी बुक के मुताबिक साल फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग जयपुर के एक गांव के पास हो रही थी। शूट देखने के लिए कई लोगों की भीड़ आ गई थी। लेकिन तभी एक शख्स ने रेखा को लेकर गंदा कमेंट कर दिया।
बिग बी ने खूब मारा
कई चेतावनी के बाद भी जब वह शख्स नहीं माना तो बिग बी ने अपना आपा खो दिया और उसे मारने लगे।
अफेयर के आने लगी थी खबरें
बता दें कि इस दौरान अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। वहीं इस इंसिडेंट की खबरें भी अगले ही दिन हर मैग्जीन और न्यूजपेपर में आ गई थी।
दोनों ने कभी कमेंट नहीं किया
वैसे ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही रेखा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।
बाकी स्टार कास्ट
गंगा की सौगंध फिल्म सेमि हिट थी। फिल्म में बिग बी और रेखा के अलावा अमजद खान, बिंदु देसाई भी थे।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 2.30 करोड़ कमाए थे। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5 है।
अमिताभ-रेखा की बाकी फिल्में
वैसे इस फिल्म के अलावा रेखा और बिग बी साथ में दो अंजाने, मिस्टर नटवरलाल, राम बलराम, मुकद्दर का सिकंदर और सिलसिला में भी काम कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved