img-fluid

जब रेखा से बदतमीजी करने वाले शख्स की अमिताभ ने कर दी थी धुनाई

July 31, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी शूटिंग के दौरान जब एक शख्स रेखा (Rekha) के साथ बदतमीजी करने लगा तो बिग बी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे पीट दिया।

अमिताभ बच्चन और रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी ने रेखा के लिए एक शख्स को पीट दिया था।

गंगा की सौगंध के दौरान हुआ ये मामला
रेखा द अनटोल्ड स्टोरी बुक के मुताबिक साल फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग जयपुर के एक गांव के पास हो रही थी। शूट देखने के लिए कई लोगों की भीड़ आ गई थी। लेकिन तभी एक शख्स ने रेखा को लेकर गंदा कमेंट कर दिया।


बिग बी ने खूब मारा
कई चेतावनी के बाद भी जब वह शख्स नहीं माना तो बिग बी ने अपना आपा खो दिया और उसे मारने लगे।

अफेयर के आने लगी थी खबरें
बता दें कि इस दौरान अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थीं। वहीं इस इंसिडेंट की खबरें भी अगले ही दिन हर मैग्जीन और न्यूजपेपर में आ गई थी।

दोनों ने कभी कमेंट नहीं किया
वैसे ना तो अमिताभ बच्चन और ना ही रेखा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

बाकी स्टार कास्ट
गंगा की सौगंध फिल्म सेमि हिट थी। फिल्म में बिग बी और रेखा के अलावा अमजद खान, बिंदु देसाई भी थे।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 2.30 करोड़ कमाए थे। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5 है।

अमिताभ-रेखा की बाकी फिल्में
वैसे इस फिल्म के अलावा रेखा और बिग बी साथ में दो अंजाने, मिस्टर नटवरलाल, राम बलराम, मुकद्दर का सिकंदर और सिलसिला में भी काम कर चुके हैं।

Share:

  • 2024 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण और 1500 एकड़ पर…रक्षा विभाग को भी नहीं छोड़ रहे लोग

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि देश में 75,629 एकड़ डेफिंस की जमीन (Defiance Land) में से 2,024 एकड़ जमीन पर वर्तमान में व्यक्तियों ने अतिक्रमण (Encroachment) कर रखा है. साथ ही 1,575 एकड़ भूमि उन लोगों के अनधिकृत कब्जे (Unauthorized Occupation) में है, जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved