मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) नेटफ्लिक्स के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। आज इस शो का प्रिव्यू हुआ है। शो की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं, शो में नजर आने वाले सेलेब्स को भी मीडिया के सामने इंट्रोड्यूज किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि ये शो कब आएगा और इसमें कौन-कौन नजर आएंगे।
कब और कहां देख पाएंगे शो?
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह शो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है और इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। को-क्रिएटर्स के तौर पर बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान जुड़े हैं।
बड़े-बड़े कैमियो
सीरीज को खास बनाने के लिए इसमें कई बॉलीवुड सितारों के कैमियो भी रखे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और करण जौहर इस शो में नजर आएंगे। सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि शाहरुख खान खुद भी फिनाले एपिसोड में दिखाई देंगे।
कहानी
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक ड्रामा सीरीज है। कहानी एक आउटसाइडर और उसके दोस्तों के सफर पर आधारित है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक, राजनीति और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। इसे एक तरह का “रोस्ट एंड टोस्ट टू बॉलीवुड” कहा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved