img-fluid

जब आइटम सॉन्ग्स करने से झिझकती थीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस, तब सुष्मिता सेन ने लिया था ये बड़ा फैसला

February 24, 2022

मुंबई: सुष्मिता सेन उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो करियर में एक्सपैरिमेंट करने से कभी नहीं झिझकती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई एक्सपैरिमेंट किए हैं. वह जब टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं तब उन्होंने आइटम सॉन्ग्स किए थे जब बाकी एक्ट्रेसेस इसे इग्नोर करती थीं. सुष्मिता ने अब बताया कि एक वक्त था जब लीड एक्टर या एक्ट्रेसेस फिल्म नें आइटम सॉन्ग्स करने से बचते थे. लेकिन वह हमेशा इसे करने के लिए तैयार रहती थीं.

एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने जिन आइटम सॉन्ग्स में काम किया है वो उन पर गर्व करती हैं. उस वक्त फीमेल लीड एक्टर्स आइटम सॉन्ग्स नहीं करती थीं. उस वक्त ऐसा कहता थे कि मेन लीड एक्टर्स, एक्ट्रेसेस आइटम नंबर्स नहीं करते हैं. इमेज खराब हो जाती है और मैं कहती थी कि मुझे ले लो. मेरे 2 मैनेजर मुझे छोड़कर चले गए थे क्योंकि वह कहते थे कि ये पागल है जो आइटम सॉन्ग्स कर रही है.


सुष्मिता ने आगे कहा, उस वक्त आप मैनेजर को मना नहीं कर सकते थे. वो आपको बहुत कुछ सुझाव देते हैं. तो मैनेजर ने मुझसे कहा कि हमारी क्या कोई इम्पॉर्टेंस नहीं है. हम इस इंडस्ट्री में इतने सालों से हैं. आप 22 साल की हैं और लोग सोचेंगे कि आप हमारी कुछ बात नहीं मानते हो जो इतने साल से काम कर रहे हैं.

बता दें कि सुष्मिता लास्ट वेब सीरीज आर्या 2 में नजर आई थीं. ये सीरीज आर्या का दूसरा सीजन था. इस सीरीज में सुष्मिता की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. सुष्मिता ने दूसरे सीजन में गैंगस्टर का किरदार निभाया जो फैंस को खूब पसंद आया.

Share:

  • बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट ने लगाई फांसी

    Thu Feb 24 , 2022
    इंदौर। बैंक ऑफ न्यूयॉर्क (Bank of New York) काम करने वाली शगुन सचदेवा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। युवती बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (assistant vice president in maiden bank) के पद पर कार्यरत थी और इंदौर के शालीमार टाउनशिप में लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved