img-fluid

बॉयफ्रेंड ने उड़ाया मजाक तो लड़की ने अजनबी से करवा दी हत्‍या

February 03, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, USA) में एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कराने का दोषी पाया गया है। इस मामले में अदालत (US court) को बताया गया कि आरोपी बस में एक अजनबी से मिली थी और उसे अपने प्रेमी (Lover) को मारने में मदद करने की पेशकश की। वह इस हद तक इसलिए उतर आई क्योंकि प्रेमी ने उसका मजाक उड़ाया था। 29 वर्षीय महिला का नाम एशले व्हाइट है जिसे अपने बॉयफ्रेंड कोडी डेलिसा की सेकेंड-डिग्री हत्या का दोषी पाया गया। बताया गया कि डेलिसा ने व्हाइट का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘तुम कोई अच्छी सी नौकरी हासिल कर भी पाओगी या नहीं।’



जांच अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट डेनवर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। इसी के बाद उनके रिश्ते ने साल 2020 में बुरा मोड़ ले लिया। दरअसल, व्हाइट बस से घर लौट रही थी और साक्षात्कार के बारे में बताने के लिए उसने डेलिसा को मैसेज भेजा। इस दौरान चैट पर बातचीत करते हुए डेलिसा ने उसकी नौकरी पाने की संभावनाओं पर संदेह जताया। यह बात व्हाइट को बुरी लगी और वह बहुत परेशान हो गई। वह बस में ही एक अजनबी से बात करने लगी जिसने खुद को ‘स्कॉट’ बताया।

‘क्या प्रेमी ने तुम्हारा बलात्कार किया’
स्कॉट ने व्हाइट से कई सारी बातें पूछीं। उसने जानना चाहा कि क्या वह किसी पुरुष के साथ रिश्ते में थी और उसने उसका बलात्कार किया? व्हाइट ने इसका जवाब हां में दिया और कहा कि उसने ऐसा ही किया है। यह सुनकर स्कॉट ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को मार देना चाहिए। इसके बाद दोनों उसके घर गए। अजनबी शख्स ने उसके प्रेमी को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह टेक्सास का रहना वाला है और लड़की का भाई है। इसके कुछ समय बाद डेलिसा को सिर में 2 गोलियां दाग दी गईं। घटना की जांच के दौरान शव मिला और पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Share:

  • बीच सड़क पर स्कूली छात्राएं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, बाल पकड़कर घसीटा

    Mon Feb 3 , 2025
    पटना । बिहार के पूर्णिया (Purnia of Bihar) जिले में बीच सड़क सरकारी स्कूल की छात्राएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के लिए दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved