img-fluid

चीन ने पाकिस्तान को दिया समर्थन तो खुलकर सामने आया अमेरिका

May 02, 2025

नई दिल्‍ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत को दुनियाभर के देशों का समर्थन मिल रहा है। अमेरिका, रूस (America, Russia) समेत ज्यादातर देशों ने आतंकी हमले की निंदा की है। अब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच फोन पर बात हुई, जिसमें अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है कि वह भारत के डिफेंस के अधिकार का समर्थन करता है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एस जयशंकर और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से बात करते हुए तनाव को कम करने की अपील की थी। आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। चीन जैसे देशों ने पाकिस्तान को समर्थन दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, ”अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात की और जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।”



राजनाथ सिंह ने आगे बताया कि बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने का इतिहास रहा है। वैश्विक समुदाय के लिए आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट और स्पष्ट रूप से निंदा करना और उन्हें उजागर करना महत्वपूर्ण है। इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा था कि पिछले सप्ताह कश्मीर में हुए घातक हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

अमेरिका ने कहा कि रुबियो ने बुधवार को अलग-अलग टेलीफोन कॉल में दोनों पड़ोसियों के बीच तनावपूर्ण संबंधों पर चर्चा की, और उनसे तनाव कम करने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद से निपटने में भारत का समर्थन किया और पाकिस्तान से 26 लोगों की जान लेने वाले हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। बता दें कि इस हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से कभी भी हमले का डर सता रहा है। वह अपने मित्र देशों से संपर्क साधकर समर्थन हासिल करने की कोशिशों में लगा हुआ है। चीन जैसे देशों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने का ऐलान किया है।

Share:

  • ओवैसी ने सरकार को दी PAK पर सीधी कार्रवाई की सलाह, कहा- इस बार सिर्फ घुस कर मारो नहीं, कब्जा भी करो

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में हैं। इस घटना के मद्देनजर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के तेवर एकदम तल्ख नजर आए। उन्होंने केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि इस बार सिर्फ घर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved