img-fluid

जब धर्मेंद्र ने प्यार के चक्‍कर में एक दिन में पी ली थी 12 बोतल बीयर

December 16, 2025

मुंबई। हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आज 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर आगामी 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता ने छह दशक तक सिनेमा पर राज किया था. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी मस्ती भरी पर्सनल लाइफ से भी खूब चर्चा में रहते थे. धर्मेंद्र इतने जिंदादिल इंसान थे कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से शराब का सेवन किया था. एक्टर ने जवानी के दिनों में भी शराब को अपना दोस्त बना लिया था और उनके पीने की कोई हद नहीं थी. एक दफा तो एक्टर ने एक दिन 12 बीयर की बोतल पी ली थी.



जिंदगी पर क्या बोले थे धर्मेंद्र
एक दफा एक्टर इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि एक समय में शराब की लत ने उन पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने बताया था कि नशे में उन्होंने अपने पिता का कॉलर तक भी पकड़ लिया था, जिसका उन्हें मरते दम तक अफसोस रहेगा. धर्मेंद्र ने एक घटना को याद करते हुए बताया था, ‘मैं जवान और नासमझ था, लेकिन जिंदगी का सलीका कुछ ऐसा है कि वह आपको नीचा दिखाने की भी कोशिश करती है, मैंने जिंदगी के सबक मुश्किलों से सीखे हैं’.एक्टर के शराब से जुड़े कई किस्से हैं, जिसमें उनकी आइकॉनिक फिल्म शोले से भी जुड़ा एक बड़ा किस्सा है.

एक दिन में पी डाली थीं 12 बोतले

फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान एक्टर ने बताया था कि वह एक दिन में बीयर की 12 बोतल पी गए थे. ही-मैन ने बताया था, ‘मैं कैमरामैन के पीछे बैठकर चुपके से उसके शराब पी लेता था, जब प्रोडक्शन स्टाफ ने उन्हें बताया कि उन्होंने 12 बोतल पी ली हैं, तो वे हैरान रह गए’. एक्टर ने यह भी बताया था कि कैमरामैन हमेशा सेट पर बीयर की 5 से 6 बोतल लेकर आते थे, लेकिन उस दिन धर्मेंद्र की प्यास उससे कहीं ज्यादा थी. धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़े कई किस्से हैं, जो उनके फैंस को रह-रहकर याद आते रहते हैं. यह बात धर्मेंद्र के चाहने वालों को अच्छी तरह पता है कि वह मस्तमौला होने के साथ-साथ एक ईमानदार इंसान भी थे. उन्होंने कभी भी अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश नहीं की. उन्हें कविताओं का भी बहुत शौक था और वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी कविताओं से दिल जीतते रहते थे. आज हिंदी सिनेमा का यह ‘ही-मैन’ सदा के लिए अलविदा कह गया है.

क्यों दुख में अक्सर शराब पीते हैं लोग?
बता दें, शराब और बीयर को लोग अक्सर दुख में पीते हैं. इसका कारण है यह है कि इससे मन में चलने वाली चिंता, नकारात्मक विचार, पुरानी दुख-पीड़ा और जिंदगी के मौजूदा नाजुक हालातों से ध्यान हट जाता है.

क्यों पड़ती है शराब पीने की लत?

शराब की लत लगना सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि इसके पीछे कई मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और बायोलॉजिकल कारण भी जुड़े हुए हैं. ये एक ऐसा प्रोसेस है जिसे आसान भाषा में समझा जा सकता है. आइए जानते हैं शराब की लत क्यों पड़ती है?

Share:

  • फिर थमीं उड़ानें, इंडिगो के बाद अब कोहरे का संकट...

    Tue Dec 16 , 2025
    दिल्ली में कोहरे के कारण कल 16 और आज सुबह से 6 उड़ानें निरस्त इंदौर। देश में हवाई सफर (Air travel) पर छाया संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडिगो (IndiGo) द्वारा 1 दिसंबर से निरस्त की जा रही उड़ानों की स्थिति सामान्य होने ही लगी थी कि कल से राजधानी दिल्ली (Delhi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved