img-fluid

जब पहली बार सेट पर देर से पहुंचीं दिव्या भारती, गाड़ी से उतरने से ही कर दिया था इनकार

June 06, 2022


डेस्क। एक धूमकेतु जो बहुत तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में चमका। लेकिन, वक्त ने उसे इतना भी वक्त नहीं दिया कि वह अपनी चमक बिखेर पाता। साउथ से बॉलीवुड में आईं अभिनेत्री दिव्या भारती एक ऐसी ही धूमकेतु साबित हुईं। वह बहुत तेजी से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही थीं। लेकिन, वह इंडस्ट्री तो क्या इस दुनिया में ही ज्यादा दिन नहीं रह सकीं। दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती अपने अभिनय और खूबसूरती में जितनी शानदार थीं, वक्त की भी उतनी ही पाबंद थीं। यह बात वर्ष 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ के प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने खुद दिव्या के बारे में कही थी। वह हमेशा समय पर सेट पर आती थीं। मगर, एक बार ऐसा हुआ कि दिव्या भारती देर से पहुंची। इसके बाद बड़ा ही दिलचस्प वाकया घटा।

गुड्डू धनोआ ने एक बातचीत में वह यादगार किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार दिव्या भारती देर से ‘दीवाना’ के सेट पर पहुंची थीं। इस बात से वह इतना ज्यादा घबरा गईं कि वह उनका सामना करने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं। इस चक्कर में वह कार से ही नहीं उतरीं और घंटों कार में बैठी रहीं। फिल्म ‘दीवाना’ के सेट पर काम करने को याद करते हुए गुड्डू ने कहा कि वह सेट पर दिव्या का इंतजार कर रहे थे। उस दौरान हिट गाने ‘तेरे दर्द से दिल आबाद रहा…’ की शूटिंग चल रही थी। तभी दिव्या के बारे में पूछताछ की गई तो उन्हें बताया गया कि दिव्या एक घंटे से अपनी कार के अंदर बैठी हैं। वह शूटिंग के लिए थोड़ी देर से आईं हैं, इसलिए काफी डरी हुई हैं। इसके बाद जब गुड्डू ने दिव्या को यह आश्वासन दिया कि वह उनसे नाराज नहीं हैं, तभी वह कार से उतरीं।


बता दें कि दिव्या भारती अपने समय की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं। वर्ष 1992 में फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उसी साल उन्होंने बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस हिट ‘शोला और शबनम’ और ‘दीवाना’ दी थी। राज कंवर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दीवाना’ एक नवविवाहित शादीशुदा जोड़े की कहानी पर आधारित है। फिल्म में संपत्ति के लालच में लड़की के पति को मार दिया जाता है। उसे मरा हुआ मान लिया जाता है और फिर वह अपनी सास के कहने पर फिर से शादी के बंधन में बंध जाती है। जैसे ही नवविवाहित जोड़ा एक साथ जिंदगी शुरू करता है, मरा हुआ पति वापस लौट आता है। फिल्म में जहां ऋषि कपूर ने मरे हुए पति की भूमिका निभाई थी, वहीं दिव्या उनकी पत्नी थीं। फिल्म में शाहरुख खान दूसरे पति बने थे और वही फिल्म उनकी बॉलीवुड डेब्यू भी थी।

‘दीवाना’ में दिव्या भारती को उनके अभिनय के लिए ‘फेस ऑफ द ईयर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। दूसरी ओर, शाहरुख खान ने बेस्ट मेल फेस के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया था। अप्रैल 1993 में अपनी मौत से पहले दिव्या की अंतिम रिलीज फिल्म ‘क्षत्रिय’ थी। मुंबई में अपने घर की बालकनी से गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी। उसी साल उनकी फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ भी बाद में रिलीज हुई थीं।

Share:

  • 'कतर के आगे मोदी सरकार दंडवत, भारत माता को शर्म से सिर झुकाना पड़ा', सुब्रमण्यम स्वामी का केंद्र पर आरोप

    Mon Jun 6 , 2022
    नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को भाजपा से निलंबित किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा। स्वामी ने ट्वीट कर आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved