मुंबई। कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश (Chinni Prakash) हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़े कई किस्से साझा किए. चिन्नी ने फिल्म मोहरा के फेमस सॉंग ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ और खिलाड़ी फिल्म के एक सॉंग की शूटिंग से जुड़ा किस्सा साझा किया है जिसमें अक्षय कुमार थे. चिन्नी ने बताया कि आज भी अक्षय कुमार वैसे ही हैं जैसे पहले थे. पॉडकास्ट में चिन्नी ने बताया कि कैसे खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान 100 अंडे पड़ने के बाद भी अक्षय कुमार ने उफ्फ तक नहीं की थी.
इस सॉंग की शूटिंग में पड़े 100 अंडे, उफ्फ तक नहीं किया
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाते हुए चिन्नी कहते हैं, ‘खिलाड़ी फिल्म के एक सॉंग की शूटिंग के दौरान अक्षय को 100 अंडे मारे गए थे लेकिन उन्होंने उफ्फ तक नहीं की थी’. चिन्नी कहते हैं लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंककर मारने थे, अंडे जब लगते हैं तब दर्द होता है लेकिन उससे भी ज्यादा दिक्कत अंडे की स्मेल से होती है जो जल्दी जाती नहीं है. इतना सब होने के बाद भी अक्षय ने कुछ नहीं कहा और एकदम परफेक्ट शॉट दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved