img-fluid

जब अक्षय कुमार पर लड़कियों ने मारे अंडे, जानिए फिल्म मोहरा से जुड़ा एक किस्सा

November 03, 2025

मुंबई। कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश (Chinni Prakash) हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़े कई किस्से साझा किए. चिन्नी ने फिल्म मोहरा के फेमस सॉंग ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ और खिलाड़ी फिल्म के एक सॉंग की शूटिंग से जुड़ा किस्सा साझा किया है जिसमें अक्षय कुमार थे. चिन्नी ने बताया कि आज भी अक्षय कुमार वैसे ही हैं जैसे पहले थे. पॉडकास्ट में चिन्नी ने बताया कि कैसे खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान 100 अंडे पड़ने के बाद भी अक्षय कुमार ने उफ्फ तक नहीं की थी.



सब थके थे लेकिन अक्षय की एनर्जी देखने लायक थी
फिल्म मोहरा से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए चिन्नी ने बताया कि फिल्म के सॉंग ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ की शूटिंग आधी रात को हुई थी. सब लोग बहुत थक चुके थे लेकिन अक्षय तो अक्षय हैं वे पूरी एनर्जी के साथ शूटिंग पर आए उन्हें विश्वास था कि ये सॉंग हिट होगा और ऐसा ही हुआ भी. चिन्नी प्रकाश ने कहा कि अक्षय कुमार अपने काम के प्रति बेहद डेडिकेटेड हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं. चिन्नी बताते हैं कि मैंने अक्षय के साथ लगभग 25-50 सॉंग्स किए हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने किसी स्टेप को बदलने के लिए कहा हो. चिन्नी के अनुसार अक्षय ना सिर्फ हार्डवर्किंग हैं बल्कि वे कोई नखरे भी नहीं करते.

इस सॉंग की शूटिंग में पड़े 100 अंडे, उफ्फ तक नहीं किया
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाते हुए चिन्नी कहते हैं, ‘खिलाड़ी फिल्म के एक सॉंग की शूटिंग के दौरान अक्षय को 100 अंडे मारे गए थे लेकिन उन्होंने उफ्फ तक नहीं की थी’. चिन्नी कहते हैं लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंककर मारने थे, अंडे जब लगते हैं तब दर्द होता है लेकिन उससे भी ज्यादा दिक्कत अंडे की स्मेल से होती है जो जल्दी जाती नहीं है. इतना सब होने के बाद भी अक्षय ने कुछ नहीं कहा और एकदम परफेक्ट शॉट दिया.

Share:

  • मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन हल्की बारिश का अनुमान, इसके बाद बढ़ेगी ठंड

    Mon Nov 3 , 2025
    भोपाल। निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) और चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले दो दिन तक बारिश (Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर सहित पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved