img-fluid

जब गुलशन देवैया ने ओरी को समझ लिया था जान्हवी कपूर का बॉयफ्रेंड

July 18, 2024

मुंबई (Mumbai)। जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया (Jhanvi Kapoor and Gulshan Devaiah) की फिल्म उलझ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में जाह्नवी कपूर सबसे युवा डिप्टी कमिश्नर सुहाना भाटिया (Deputy Commissioner Suhana Bhatia) का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के एक्टर गुलशन ने इस बीच रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान फिल्म से जुड़े सवालों पर जवाब दिया। इसी के साथ, उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें गलतफहमी हो गई थी की ओरी जाह्नवी के बॉयफ्रेंड हैं।

जब गुलशन को हो गई थी गलतफहमी
आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक फैन ने गुलशन से उलझ के सेट से कोई मजेदार किस्सा शेयर करने को कहा। इस सवाल के जवाब में गुलशन ने बताया कि एक बार उन्हें लंदन में यह गलतफहमी हो गई थी कि ओरी जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं बहुत गलत था।



वहीं, एक यूजर ने पूछा कि क्या उलझ में उनका रोल चुनौतीपूर्ण था? इस सवाल के जवाब में गुलशन ने कहा कि उन्होंने एक कॉम्लीकेटेड रोल निभाया है और इसकी तैयारी उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी।

नेपोटिज्म पर क्या बोले गुलशन
इस दौरान एक यूजर ने उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया। इसपर एक्टर ने कहा कि लोग इस टॉपिक को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं और इससे भी बड़े टॉपिक हैं चिंता करने के लिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैनें कभी कोई भेदभाव झेला है या नहीं।

बता दें, गुलशन देवैया आखिरी बार डिजिनी हॉटस्टार प्लस की सीरीज बैड कॉप में नजर आए थे। वहीं, गुलशन की आनेवाली फिल्म उलझ सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट की है और यह फिल्म 02 अगस्त को रिलीज होगी।

क्या होगी फिल्म की कहानी?
जाह्नवी कपूर के किरदार को कम वक्त में इतना बड़ा पद मिल जाता है। इसलिए उनपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगता है। ऐसे में सुहाना अपनी काबीलियत को साबित करने के लिए जोखिम भरे काम करती है।

Share:

  • सर्वे में खुलासा, लोग बोले-ट्रंप-बाइडन की लड़ाई में पिस रहा अमेरिका

    Thu Jul 18 , 2024
    वॉशिंगटन (washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) के दौरान समाज में विभाजन काफी ज्यादा बढ़ गया है। मंगलवार को बंद हुए रॉयटर्स/इप्सोस पोल में पाया गया कि अमेरिकियों को डर है कि डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) पर हत्या के प्रयास के बाद उनका देश नियंत्रण से बाहर हो रहा है। साथ ही यह चिंता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved