
इन्दौर। कहते हैं कि पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती। ऐसा ही एक मामला द्वारकापुरी थाने में देखने को मिला, जब लापता किशोरी की तलाश में द्वारकापुरी टीआई ने संदेही अपहरणकर्ता के परिवारवालों को थाने लाकर पूछताछ की तो अगवा किशोरी मिल गई।
दरअसल दो दिन पहले जबरन कालोनी की एक किशोरी द्वारकापुरी क्षेत्र में नानी के घर से लापता हो गई थी। संदेह था कि आशीष नामक युवक उसे अगवा कर ले गया। थाना प्रभारी धर्मवीर नागर ने आशीष के परिजनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की और चेतावनी दी कि आशीष को बोलो कि किशोरी को लेकर आए, नहीं तो सब पर कार्रवाई करूंगा। टीआई की सख्ती से आशीष और उसके परिजन घबरा गए और आशीष आज सुबह किशोरी को थाने लेकर आया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved