मुंबई (Mumbai)। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को जब अयोग्य घोषित किया गया तब पूरे देश में निराशा फैल गई। उनके फैंस सदमे में चले गए। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स विनेश के सपोर्ट में सामने आने लगे। इसी बीच, एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने भी दुख व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने दुख व्यक्त करते वक्त कुछ ऐसा कर दिया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।
What a b*tch https://t.co/U7LBL7KoTY
— Grouchy Maxx (@softgrowl) August 7, 2024
विनेश के बारे में क्या बोलीं हेमा?
दरअसल, संसद के बाहर जब हेमा मालिनी से इस मामले पर बयान देने के लिए कहा गया तब उन्होंने पीटीआई से कहा, “ये बहुत हैरान कर देने वाली और अजीब बात है कि किसी को आप इसलिए अयोग्य घोषित कर रहे हो क्योंकि उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। वजन को नियंत्रित रखना कितना जरूरी है वो अब समझ आया। यह हम सभी के लिए एक सबक है। हम सबको…सेलेब्स को, महिलाओं को इससे सीख लेनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि वह जल्द से जल्द अपना 100 ग्राम वजन कम कर लें, हालांकि अब दोबारा उन्हें फाइनल्स खेलने का मौका तो नहीं मिलेगा।”
बयान देने के बाद एक्ट्रेस हंसने लगीं और फिर वहां से चली गईं। ऐसे में लोग उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ऐसे मामले पर बयान देते वक्त हेमा मालिनी हंस कैसे सकती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हेमा मालिनी इस तरीके से बात कर रही हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘एक टैलेंटेड इंसान के डिस्क्वालिफाई होने पर आप अपनी राय दे रही हैं। इसमें हंसने वाली बात क्या है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved