img-fluid

प्रेमी के शादी से मुकरने पर युवती ने कैफे में कई प्रकार के जहरीले पदार्थ खाए

May 03, 2024

इन्दौर। 21 साल की एक युवती ने कैफे (cafe) में जहर (poisonous) खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या के कुछ मिनट पहले उसने पुलिस (Police) को  बयान दिए और उसमें पीड़ा बताई कि कैसे युवक ने पहले शादी करने का वादा किया और फिर युवक और उसके घर वाले मुकर गए।


कुलकर्णी के भट्टे की रहने वाली 21 साल की शिवानी को लक्ष्मी नामक एक अन्य युवती इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि जहर खाने वाली युवती ने एक कैफे पर सल्फास, कीटनाशक और अन्य जहरीला पदार्थ खाया था। युवती के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत के ठीक 15 मिनट पहले उसने पुलिस को बयान दिए थे, जिसमें उसने बताया कि मालवीय नगर के रहने वाले रोहित सोनेरे से उसका प्रेम-प्रसंग था। रोहित ने शादी की बात को आगे बढ़ाई और फिर युवती के परिजन शादी को राजी हो गए। तय हुआ था कि 1 तारीख को शादी करना है, लेकिन रोहित उसकी मां और परिजन शादी की बात से अचानक इनकार करने लगे। पुलिस को बयान देते ही युवती की मौत हो गई। इस मामले में युवक के कुछ परिजन को पुलिस ने थाने पर बैठाया है।

कैफे पर आत्महत्या के मकसद से गई थी युवती, स्टेटस पर लिखा खुश रहना
बताया जा रहा है कि युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने एक अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी ज्वाइन की। करीब एक साल पहले रोहित की उससे दोस्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि वह कैफे में आत्महत्या के मकसद से गई होगी। लक्ष्मी नामक युवती भी उसके साथ ही होगी। आशंका है कि रोहित से उसकी यहां बात भी हुई होगी और नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया होगा। हालांकि उसने अपने मोबाइल स्टेटस में रोहित की मां को मौत का जिम्मेदार बताया है, लेकिन रोहित के प्रति भी गुस्सा जताया और स्टेटस में लिखा है कि रोहित तुम खुश रहना, तुमने मेरा साथ नहीं दिया।

Share:

  • 3 डोम बनेंगे, मशीनें लाने के लिए कॉरिडोर बनेगा, चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

    Fri May 3 , 2024
    100 कैमरों से रखेंगे नजर, 10 मई तक होगा तैयार, 11 को होगी मॉकड्रील इन्दौर। सामग्री वितरण स्ट्रांग रूम (Strong Room) में मशीनों को सेफ रखने के साथ-साथ मतगणना नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) से ही संपन्न कराई जानी है, जिसके लिए जिला प्रशासन (District Administration) , नगर निगम (municipal corporation) के साथ मिलकर तैयारियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved