
डेस्क: न्यूजीलैंड (New Zealand) के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से कई मुकाबलों में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी के संन्यास (Retirement) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. केन विलियमसन ने बताया कि जब इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास का ऐलान किया था, तब उनके फैसले से वो हैरान रह गए थे. केन विलियमसन ने ये बात भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कही है.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम से रिटायरमेंट ले ली थी. कोहली के इस फैसले ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन हैरान रह गए थे.केन विलियमसन ने इंडिपेंडेंट को बताया कि आप कभी खुद इस चीज के बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन जब आपकी टीम के साथी या दूसरी टीम के क्रिकेटर ऐसे फैसले लेते हैं तो आपके मन में आता है कि कितना समय हो गया है, अब आप जवान नहीं रहे.
उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद अपने फैसले लेते हैं जो कि अच्छी बात है और यही उन्हें स्पेशल बनाता है. सभी लोग उनके फैसले से हैरान थे, क्योंकि ऐसा लगता है कि ये कभी नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो गया. विलियम्सन ने कहा, “विराट जैसे खिलाड़ी के लिए, जिसने अपनी शर्तों पर मैदान पर उतरने और खेल के लिए जो किया है, वो करने का फ़ैसला किया, ये अद्भूत है. यह बहुत ख़ास है”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved