img-fluid

जब राहत देने का वक्त था, तब आहत कर रहे – सांसद वरुण गांधी

July 18, 2022


नई दिल्ली । आज से (From Today) खाने की कई चीजों पर (On Many Food Items) जीएसटी लागू हो गई है (GST has been Implemented) । इसको लेकर विपक्ष के साथ (With Opposition) बीजेपी सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी सरकार पर कटाक्ष किया (Took a Dig on Government) कि जब राहत देने का वक्त था (When it was Time to give Relief), तब आहत कर रहे है (We were Hurting) । जीएसटी काउंसलिंग के फैसले लागू होने के बाद आज से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। जिन पर पहले जीएसटी दर जीरो थी।


बीजेपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया, ‘आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैकेट वाले उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब राहत देने का वक्त था, तब हम आहत कर रहे हैं।’

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सरकार पर कटाक्ष कर लिखा कि हर प्रतियोगी छात्र अधिकतर पैकेट वाले दूध खरीदता है। आज से सुबह चाय पीकर ‘जपनाम, जपनाम’ करना है। आम सोशल मीडिया यूजर्स भी सरकार पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। सरकार पर हमला करते हुए लोगों का कहना है कि इसी अच्छे दिन का इंतजार किया जा रहा था।

योगेंद्र शर्मा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि सरकार को इस पर चिंतन करने की जरूरत है। कमाई 1 हजार और खर्चा 10 हजार। ऐसे कैसे ही चल पाएगा। एक अन्य टि्वटर हैंडल कमेंट आया – सरकार ने इसलिए कि लोगों को मंदिर मस्जिद और हिंदू मुसलमान में उलझा कर रखा है ताकि महंगाई पर बात ना की जाए। दीपक तिवारी नाम के टि्वटर यूज़र ने पूछा – मध्यवर्गीय तनख्वाह पाने वाला व्यक्ति कितना टैक्स देगा? ताकि आप लोगों की पेंशन चलती रहे।

धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और पेंसिल, शार्पनर, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर कर की दरें बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई हैं। सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था। सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिए जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो अबतक 12 प्रतिशत था।

Share:

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म, पीएम मोदी ने किया मतदान

    Mon Jul 18 , 2022
    नई दिल्ली । भारत में (In India) राष्ट्रपति चुनाव के लिए (For Presidential Election) मतदान खत्म हो गया (Voting Ends) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मतदान किया (Casts His Vote) । वे संसद परिसर में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने वाले शुरूआती सांसदों में से थे। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved