
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में सेना (Army) और पुलिस (Police) आमने-सामने आ गई। दरअसल कोलकाता पुलिस ने एक सेना के ट्रक को तेज गति (High Speed) से गाड़ी चलाने के आरोप में रोक लिया, जिसके बाद हंगामा हो गया। सेना का ट्रक फोर्ट विलियम से पासपोर्ट कार्यालय की ओर जा रहा था। ट्रक को आज सुबह लगभग 11 बजे राइटर्स बिल्डिंग के पास रोका गया। बताया जा रहा है कि सेना का ट्रक तेज गति से चलाया जा रहा था।
सेना के ड्राइवर ने कहा कि गति ज़्यादा नहीं थी। कोलकाता पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर का काफिला जाने वाला था। कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर की गाड़ी सेना के ट्रक के पीछे थी। सिग्नल खुला होने के कारण सेना के ट्रक ने राइट साइड में मोड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वह एक खतरनाक मोड़ ले रहा था, इसलिए कोलकाता पुलिस ने उसे रोक लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सेना का वाहन दाएं मुड़ते समय एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आ गया। उसी समय, ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने सेना के ट्रक को रोक लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved