img-fluid

जब मनोज कुमार ने अपने ही दोस्त धर्मेंद्र को कहा था लालची एक्टर

May 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। पिछले दिनों उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। लेकिन एक्टर अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और डायरेक्शन के साथ बेबाकी के लिए भी मशहूर थे। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से लेकर दोस्त रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक्टर ने इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी थी। अपने एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने धर्मेंद्र और शशि कपूर को फिल्मों का लालची कह दिया था। हालांकि, इस बात को विवादित तौर पर नहीं लिया गया था।
मनोज कुमार ने धर्मेंद्र को कहा था फिल्मों का लालची

मनोज कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कभी फिल्मों के मामले में लालची नहीं रहा। और बतौर एक्टर भी नहीं। मेरे साथ के एक्टर धर्मेंद्र और शशि कपूर ने अपने करियर में करीब 300 फिल्में की हैं। लेकिन मैंने अपने करियर में लगभग 45 फिल्में कीं जिनमें मैंने जान झोंक दी। एक्टर ने अपने इस इंटरव्यू में धर्मेंद्र और शशि कपूर को फिल्मों का लालची कहा था। हालांकि, इस इंटरव्यू का असल मनोज कुमार और धर्मेंद्र की दोस्ती पर कभी नहीं पड़ा।



हालांकि, 1980 के बाद एक्टर के डायरेक्शन और एक्टिंग वाली फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी जिसके बाद उन्होंने काम करना कम कर दिया। आखिरी बार उन्हें 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ में वो आखिरी बार स्क्रीन पर दिखाई दिए थे।

 

दिलीप कुमार के बारे में कही थी ये बात
इसके अलावा एक्टर ने अपने एक दूसरे इंटरव्यू में दिलीप कुमार को लेकर भी बातें कहीं थीं। ये मामला फिल्म क्रांति के समय का है। फिल्म क्रांति में दोनों एक्टर ने साथ में काम किया था। इस दौरान मनोज कुमार ने कहा था कि फिल्म क्रांति उनके नाम से चल रही है क्योंकि अब दिलीप कुमार पहले जैसे पॉपुलर नहीं रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दिलीप कुमार की अब कोई सेलेब वैल्यू नहीं है। आगे एक्टर ने कहा कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म क्रांति के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे कि ताकि वो ये देख सके कि दिलीप कुमार के नाम से अब भी फिल्में चल रही हैं या नहीं। क्रांति इसलिए चली क्योंकि ये मनोज कुमार की फिल्म थी। मनोज कुमार के इन बयानों से दिलीप कुमार बहुत आहत हुए थे।

Share:

  • प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ले रही हैं मोटी फीस

    Thu May 15 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस के हाथ एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की अगली फिल्म में काम करने के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। इससे पहले इतनी मोटी फीस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved