
इंदौर। कल विधायक रमेश मेंदोला ने एक्स पर एक ट्वीट कर उस खबर को शेयर किया, जिसमें जीतू पटवारी को इंदौर से लड़ाने की बात कही गई थी। मेंदोला ने कहा कि पटवारी को बलि का बकरा क्यों बना रहे हो? आप तो राहुल गांधी को ही इंदौर सीट से उतार दो। इंदौर उन्हें 7 लाख वोट की हार देकर विदा करेगा।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा भडक़ गए। उन्होंने मेंदोला को री-ट्वीट कर डाला कि जिनका कद छोटा है वे राहुल गांधी के खिलाफ बोलते हैं। इस पर मेंदोला ने भी अपने अंदाज में जवाब दे डाला कि मैं तो मोदी परिवार का सबसे छोटा सदस्य हूं, पर आपका अंहकार बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदीजी की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राज्य में भाजपा की उपलब्धियों ने पूरे इंदौर और पूरे देश को मोदी का परिवार बना दिया है। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास के कारण मुझे पांच राज्यों में सबसे ज्यादा वोट से जिताया गया, जबकि आपको तो पार्टी ने एक भी बार भी पार्षद का टिकट तक नहीं दिया। मेंदोला ने मिश्रा पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि आप तो तिवारी कांग्रेस में चले गए थे और कांग्रेस पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved