img-fluid

मुइज्जू ने मालदीव में एंट्री पर लगाया बैन तो इजरायली बोले, इनक्रेडिबल इंडिया, लक्षद्वीप ज्यादा सुंदर…

June 03, 2024


तेल अवीव/माले: मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) ने देश में इजरायली (Israelis) नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। गाजा (Gaza) में इजरायली हमले को लेकर मुस्लिम देश में बढ़ते विरोध के बीच इजरायली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश को रोकने के लिए कानूनी संशोधन करने का फैसला लिया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय में एक आपातकाली प्रेस वार्ता में गृह मंत्री अल इहसुन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने इजरायली पासपोर्ट पर मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए कानून में बदलाव का फैसला किया है। इसकी निगरानी के लिए मंत्रियों की एक विशेष समिति गठित की गई है। मुइज्जू के प्रतिबंध के फैसले पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर मालदीव ट्रेंड करने लगा है। इजरायली मालदीव की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही इजरायली भारत की चर्चा करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भारत में मौजूद शानदार बीच डेस्टिनेशन की तस्वीरें शेयर की जाने लगी हैं।


लक्षद्वीप फिर आया चर्चा में
मालदीव में इजरायली नागरिकों के बैन के बाद एक बार फिर से भारत के समुद्र तटीय पर्यटन स्थल चर्चा में आ गए हैं। एक्स पर इजरायल वार रूम नाम के पेज से लिखा गया, मैंने सुना है कि लक्षद्वीप मालदीव से ज्यादा सुंदर है। इसी साल जनवरी में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा करके यहां के समुद्र तट की तारीफ की थी, जिससे मालदीव बौखला गया था। भारत के लक्षद्वीप को मालदीव अपने पर्यटन के लिए खतरे के रूप में देखता है। जोडी कोहेन ने लिखा, ‘मालदीव ने इजरायल के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई है, लेकिन इस बीच कर्नाटक के उडुपी की ये तस्वीर भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है। मैंने इसे अपनी लिस्ट में डाल लिया है।’

सोशल मीडिया पर मालदीव का बायकॉट
एक्स पर मीहा श्वार्टजनबर्ग ने लिखा कि ‘मालदीव ने आतंकवादियों का साथ देने और इजरायली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जो आश्चर्यजनक नहीं है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इजरायल को इससे नुकसान नहीं है, उसके समुद्र तट और भी खूबसूरत हैं।’ इसके जवाब में बिल एकमैन ने लिखा कि ‘वक्त आ गया है कि हम सब मालदीव का बायकॉट करें।’ कोनोर ने लिखा, एक ब्रिटिश-इज़रायली के रूप में, मैं कभी भी मालदीव नहीं जाऊंगा। मैं इस बात से नफरत करता हूं कि वे इस युद्ध के लिए एक राष्ट्र पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। यारोन सामिद ने इजरायल के समुद्र तट की तस्वीर के साथ तंज कसते हुए लिखा कि ‘मैं सच में मालदीव की ट्रिप मिस करूंगा। अरे यह तस्वीर तो इजरायल की है।’

Share:

  • MP: इतनी जुर्रत की नजरें मिलाओगे… दबंगों ने युवक पर बरसाए लात-घूंसे

    Mon Jun 3 , 2024
    जबलपुर: नजरें मिलाने का अंजाम यही होता है… ये शब्द थे उन दबंगों के, जिन्होंने एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि युवक ने उनसे आंखें मिला ली थी. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. दबंग युवक को तबतक पीटते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved