मुंबई। नाना पाटेकर (Nana Patekar) को बॉलीवुड के कुछ सबसे हुनरमंद कलाकारों में गिना जाता है। नाना पाटेकर (Nana Patekar) को हिंदी सिनेमा में 47 साल का एक्सपीरियंस है। उनकी पहली फिल्म साल 1978 में (Gaman) आई थी। नाना ने भारतीय सिनेमा जगत को लगातार बदलते और बेहतर होते देखा है, और इस दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाना पाटेकर अपनी एक फिल्म के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले थे, लेकिन फिर क्योंकि वो फिल्म शूट ही नहीं की गई, तो सारा प्लान धरा का धरा रह गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले थे पाटेकर
मराठा महाराजा शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर ने निर्देशक मेहुल कुमार के साथ हाथ मिलाया था। फिल्ममेकर मेहुल कुमार इस फिल्म के जरिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के लिए अटेम्प्ट करना चाहते थे। मेहुल कुमार चाहते थे कि 35 कैमरों और अलग-अलग जगहों पर सक्रिय 18 यूनिट्स के साथ महज 18 घंटों में इस फिल्म को शूट करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए। क्योंकि इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड हीरो होने वाले थे तो जाहिर है रिकॉर्ड उनके नाम पर भी होता।
नाना पाटेकर के सिनेमा अचीवमेंट
लेकिन कुछ वजहों से यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद आगे ही नहीं बढ़ी। लिहाजा यह प्लान कफी एग्जिक्यूट ही नहीं हुआ। नाना पाटेकर यह रिकॉर्ड तो नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे काम किए हैं जो उनकी उपलब्धियों में गिने जा सकते हैं। नाना पाटेकर को परिंदा, क्रांतिवीर और अग्निसाक्षी जैसी फिल्मों के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2013 में नाना पाटेकर को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। प्रहार नाम से आई उनकी फिल्म आर्मी पर बनी सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है।
नाना पाटेकर की अपकमिंग फिल्में
वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर अभी अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार स्टारर इस मल्टीस्टारर फिल्म से नाना पाटेकर लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं। नाना पाटेकर की पिछली फिल्म ‘वनवास’ थी, जिसे क्रिटिक्स ने काफी सराहा, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा पाई। नाना पाटेकर की अपकमिंग फिल्मों में ‘अर्जुन उस्तरा’ नाम की भी एक फिल्म है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved