
डेस्क: देश-दुनिया में दिवाली की धूम है. देश-विदेश में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया था. इस प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के आधिकारिक आवास पर दिवाली समारोह के दौरान भक्ति गीत “ओम जय जगदीश हरे” बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने शेयर किया है.
Wonderful to hear the White House military band play Om Jai Jagdeesh Hare for Diwali. Happy Diwali 🪔 pic.twitter.com/lJwOrCOVpo
— Gita Gopinath (@GitaGopinath) October 31, 2024
इस वीडियो को शेयर करते हुए गोपीनाथ ने लिखा, “दिवाली के अवसर पर व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड द्वारा ओम जय जगदीश हरे गीत सुनना अद्भुत अनुभव रहा . दिवाली की शुभकामनाएं.” इस वीडियो को 4,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं और भारतीय इसे पसंद कर रहे है. वहीं, भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत शानदार है और वायलिन वादक ने सभी ग्लिसांडो बहुत अच्छे से बजाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved